चेन्नई. साध्वी कुमुदलता एवं अन्य साध्वीवृन्द के सान्निध्य एवं श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ गुम्मडीपूंडी के तत्वावधान में साध्वी महाप्रज्ञा का 51वां जन्म दिवस और जैन दिवाकर चौथमल की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में पैंसठिया छंद का अनुष्ठान किया गया। पाठ की स्थापना कोचेटा परिवार जबकि कलश स्थापना गुम्मडीपूंडी के सदस्यों चम्पालाल सांखला, मोतीलाल नाहटा, अशोककुमार काटेड़, अमृतलाल सांखला, संतोष सांखला, आनन्दकुमार भंडारी, प्रदीपकुमार भंसाली
ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत गुम्मडीपूंडी महिला मंडल के स्वागत गीत से हुई। साध्वी कुमुदलता ने साध्वी महाप्रज्ञा के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित की। साध्वी राजकीर्ति एवं पद्मकीर्ति ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री जैन महासंघ चेन्नई एवं वल्र्ड जैन मिशन के चेयरमैन सज्जनराज मेहता द्वारा गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति के अध्यक्ष पवनकुमार कोचेटा को समाज गौरव के सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में पप्पू लूणिया, माणकचंद खाबिया, शांतिलाल चौधरी, नरेश कांकरिया व कमलाबाई मेहता के अलावा गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति महिला मंडल, बहू मंडल और युवासंघ के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थि थे। रेडहिल्स, तिरुवल्लूर सहित कई क्षेत्रों के सदस्य संघ लेकर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री महावीरचंद सांखला ने किया।