Share This Post

ज्योतिषशास्त्र

राशिफल – Nov 26th-Nov 2nd (2018)

राशिफल – Nov 26th-Nov 2nd (2018)
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

योगी शंकर कुमार घोष का जन्म भागलपूर जिले के घौनी गांव में वर्ष 1978 में हुआ। इन्होंने भागलपूर के कॉलेज से बीए हिस्ट्री आनर्स की पढ़ाई पूरी की। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Horoscope for the week

साप्ताहिक राशिफल

Nov 26th – Dec 2th (2018)


 

मेष

कार्यक्षेत्र में आपके डर सच होते जा रहे हैं। किसी भी हाल में अपना आत्मविश्वास ना डगमगाने दें। विरोधी हावी हो रहे हैं तो होने दें, आपको भी मौक़ा मिलेगा। अस्थाई दौर है जो जल्दी बीत जाएगी, बस आप हिम्मत ना हारें। प्रोपर्टी खरीदने को लेकर मन में दुविधा बनी रह सकती है। आपको प्रोपर्टी पसंद तो है लेकिन कीमत ज़्यादा लगने के कारण फैसला नहीं ले पाएंगे। छात्र सफलता पाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। रातों को जागना सेहत पर भारी पड़ रहा है। नींद लेना भी ज़रूरी है। प्रेम संबंध में कुछ कहासुनी हो सकती है। हो सके तो मतभेद दूर करें और बातचीत कर जो भी समस्या है उसे सुलझा लें।
शुभ अंक – 22
शुभ रंगइलेक्ट्रिक ग्रे
उपायरॉक सॉल्ट से बना लैंप घर में रखें।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

वृष

विपरीत लिंग के जातक को प्रभावित करने में असफल रहेंगे। ये बात आपको निराश करेगी। किसी को भी अपनी गाड़ी ना चलाने दें। दुर्घटना होने पर आप कानूनी पेंच में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र की प्रतिकूल परिस्थितियां हित में होती दिख रही हैं। घर से जुड़े बदलाव सकारात्मक नतीजे देने लगे हैं। इसका श्रेय आपको जाता है। आपकी कमाई व कमाई के स्रोत बढ़ रहे हैं। बदले की भावना पर क़ाबू पाएं, इससे कभी भी मानसिक शांति प्राप्त नहीं होती। सीनियर्स और बॉस के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, जिन्हें समय रहते हुए सुलझाने की जरुरत होगी वरना इसकी वजह से कार्य स्थल पर आपकी एकाग्रता भंग होगी।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – हल्का पीला
उपाय – नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक या फिटकरी मिला लें।

मिथुन

जिन बातों का आपसे कोई लेना देना नहीं उनमें उलझ अपना समय व ऊर्जा बर्बाद ना करें। दिखावा ना करें, इसमें आपका निजी वक्त खराब होगा और लोग भी प्रभावित नहीं होंगे। कार्यक्षेत्र में मुश्किल काम में फंस सकते हैं। कोई आपके जीवन में दखलअंदाज़ी करने की कोशिश करेगा। इस स्थिति से कड़े तरीके से निपटना होगा। रोड़ साइड खाना आपको ललचा सकता है लेकिन ये लालच सेहत पर भारी पड़ेगा।पैसों से जुड़े कुछ मामले आपके लिए पेचीदा भी साबित हो सकते हैं। ऑफिस या बाजार में भी कोई आपके पीठ पीछे किसी तरह का षडय़ंत्र बना सकता है।आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियाँ हो सकती हैं।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – किसी कन्या को मेहंदी दान दें।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

कर्क

जोखिमभरे कामों में ना उलझें, आग में हाथ डालना बहादुरी नहीं है। आ बैल मुझे मारवाली परिस्थति ना उभरने दें। छात्रों को अधूरे एसाइनमेंट पूरे करने होंगे। फ़िज़ूलख़र्ची में लिप्त रह सकते हैं। खाने पीने में लापरवाही का असर आपकी पाचन क्रिया को खराब कर रहा है। जीवन के सभी पहलू अच्छे से बीतेंगे और आप अपनी लाइफ का खुलकर मज़ा लेंगे। परिवार में अपने जीवनसाथी व बच्चों के साथ यादगार समय बिताएंगे। प्रेमीजन के आगे ज़रूरत से ज़्यादा मांग रख उन्हें परेशान ना करें।आपको करियर में नई ऊंचाई देखने को मिलेगी।जो जातक इस दौरान नौकरी बदलने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
शुभ अंक – 18
शुभ रंग – लेमन
उपाय – बिल्वपत्र के पेड़ में जल चढ़ाएं।

सिंह

नया घर या लग्ज़री वाहन ख़रीद कर अपनी इमेज में चार चांद लगाएंगे। अपनी योग्यता व काबिलियत का खुलकर प्रदर्शन करेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में अपने पैर जमा सकेंगे। युवा जातक आपको प्रेरणा स्वरूप देखेंगे, हर कोई आपसे प्रभावित होगा, आपके ही बारे में बात करता दिखेगा। चहल पहल से दूर परिवार के साथ शांतिपूर्वक समय बिताएंगे। ख़र्चे बढ़ने के बावजूद आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा और लॉटरी, शेयर आदि से अप्रत्याशित धन भी प्राप्त हो सकता है।कसरत के साथ साथ खाने पीने मेंभी अनुशासन की ज़रूरत को समझें। शादीशुदा ज़िंदगी शांति प्रेम व सौहार्द के साथ आगे बढ़ती रहेगी।
शुभ अंक – 11
शुभ रंग – गहरा आसमानी नीला
उपाय – नारियल पानी पिएं।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

कन्या

लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। आपकी लोकप्रियता में चार चांद लगते जा रहे हैं। निजी जीवन और कामकाजी जीवन में अंतर बनाकर रखें। निजी जीवन में थोड़ा विनम्र रवैया अपनाने की ज़रूरत होती है। बड़े बुजुर्गों की देखभाल करेंगे हालांकि उनका रवैया आपकी तरफ नकारात्मक ही रहने वाला है जिससे निराशा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में दूसरों की राय को भी महत्व दें, अपनी ही ना चलाते रहें। किसी ख़ास काम की तैयारी शुरु करनी होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नए इनकम सोर्स मिलेंगेजिनसे आपकी आय बढ़ेगी।बिज़नेस संबंधी कानूनी विवादों का निपटारा हो सकता है।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – क्रीम
उपाय – सुगंधित वस्तु का दान दें।

तुला

व्यावसायिक अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। विदेश से जुड़ी निवेश स्कीमों से लाभ होने के संकेत हैं। जीवनसाथी तनाव के दौर से गुज़र रहे हैं। उन्हें भावनात्मक सहयोग की ज़रूरत है, उनका आत्मबल खो रहा है, उनकी बात समझें, उन्हें सही राह दिखाएं। कार्यक्षेत्र में उभर रहा प्रेम संबंध काम से मन भटका सकता है। विदेश यात्रा कर रहे जातक अपने सामान की देखरेख में ज़रा सी भी लापरवाही ना करें। बीती बातों को भूल जाने में भी भलाई है, गड़े मुर्दे उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं। नए लोगों से मुलाकात और बातचीत होने के योग बन रहे हैं। आप थोड़े बातूनी और हाजिरजवाब भी हो सकते हैं।

शुभ अंक – 8
शुभ रंग – पीला
उपाय – भोजन में गुड़ का उपयोग करें।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

वृश्चिक

जूनियर्स के साथ काम करते हुए आपका संयम जवाब दे सकता है। अनुशासन ज़रूरी है लेकिन बहुत ज़्यादा सख़्त रवैया आपकी छवि बिगाड़ देगा। घटता बैंक बैलेंस चिंता का कारण बना रहेगा। घर की बेक़ाबू होती परिस्थितियां आपको झुंझला सकती हैं। किसी को प्रेम प्रस्ताव भेजना चाहते हैं तो भेज दें। सफलता मिल सकती है। किसी अपोजिट जेंडर से मन की बातें शेयर कर सकते हैं। सड़क द्वारा लंबी दूरी की यात्रा करना सुखद रहेगा। सेहत के प्रति लापरवाह ना हों। कारोबार बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। आपको उधार दिए गए पैसे वापस मिल सकते हैं।

शुभ अंक – 17
शुभ रंगलेवेंडर
उपाय – पूर्व दिशा में घी का दीपक लगाएं।

धनु

परफोर्मेंस की नियमितता प्रमोशन के रास्ते खोल रही है। किसी सेमीनार या समारोह में आपको अतिथि के रूप में निमंत्रित कर सम्मान दिया जा सकता है। लाइमलाइट में रहने की इच्छा पूरी होगी। घर के अधूरे काम पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके ज्यादातर महत्वपूर्ण कामपरिचितों और दोस्तों की मदद से पूरे हो जाएंगे। घर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। सहकर्मियों की मदद से प्रोजेक्ट समयसीमा के अंदर ही समाप्त करने में सफल होंगे। प्रेमीजन के साथ सुखद समय बिताएंगे। स्मरण शक्ति अच्छी होने से आप कठिन विषयों को बड़ी आसानी से समझने में सफल होंगे। पढ़ने-लिखने में रूचि बढ़ेगी।

शुभ अंक – 2
शुभ रंग – लाल
उपाय – शिवलिंग पर जल चढ़ा कर वो जल सिर पर लगाएं।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

मकर

सप्ताह अनुकूल रहेगा। छात्रों को खुशखबरी मिल सकती है। माता पिता को बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व होगा। सीनियर आपके पक्ष की बात करेंगे। मनचाही शॉपिंग कर खुशी तो होगी लेकिन हाथ कसकर चलने की हिदायत है। आप कमाएंगे कम व ख़र्च ज़्यादा करेंगे, इसलिए पैसों के मामले में थोड़ा सावधान रहें। प्रेम संबंध स्थिर हो रहा है, विवाह के बारे में सोच सकते हैं। प्रॉपर्टी के मामले में गैर कानूनी काम करने से बचें। प्रोपर्टी के हिसाब-किताब में कुछ परेशानी आ सकती है।परिवार में ख़ुशियों की वृद्धि होगी। एकजुटता व सौहार्द की भावना जागेगी। जीवनसाथी से भरपूर प्रेम व सहयोग की प्राप्ति आपको मिलने की संभावना रहेगी।

शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हल्का हरा
उपाय – रोटी पर हल्दी और घी लगाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं।

कुंभ

आसपास की गतिविधियां आपको निराश कर रही हैं। घर में या ऑफिस में दूसरों की मदद करने से कतराएं नहीं। घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। इस दौरान बच्चों व जीवनसाथी के साथ आप कुछ अच्छे स्थलों की सैर पर भी जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ जीवन का आनंद लेने के अच्छे मौक़े आपको मिलते रहेंगे। प्रेम जीवन के मामले में यह समय उन लोगों के लिए ख़ास रहने वाला हैजिन्हें अपने किसी सहकर्मी या सहपाठी से प्रेम है।कोई ख़ासतौर पर आपसे मिलने आ सकता है। आर्थिक स्थिति निराशाजनक बनी रह सकती है। दुविधाजनक परिस्थितियों से जूझ सकते हैं।

शुभ अंक – 11
शुभ रंग – गहरा आसमानी नीला
उपाय –दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Media_Image”][/siteorigin_widget]

मीन

छात्रों को मनचाहे विषय या कॉलिज में दाखिला मिल सकता है। रिसर्च व गूढ़ विज्ञान से जुड़े छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कम काम होने के कारण अपने लिए समय निकाल पाएंगे। विपरीत लिंग के जातक के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। पहला क़दम आप ही बढ़ाएंगे। मुनाफ़ेदार डील हाथ लग सकती है। शेयर बाज़ारसे अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, हालांकि आपको लॉटरी और सट्टेबाज़ी से दूर रहना होगा। घर से दूर रह रहे जातकों को घर की याद सताएगी। प्रोपर्टी के कारण चिंता बनी रह सकती है। तनाव सिरदर्द का कारण बन सकता है, अपच की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है।

शुभ अंक – 1
शुभ रंग – हल्का पीला
उपाय – नरसिंह की पूजा करें।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar