गुरु आनंद स्म्रुति सप्ताह निमित्त आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे “ आनंदाम्रुत- ग्रुप” द्वारा “ आनंद- चालीसा” का पठन! राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट पु. आनंद ऋषिजी म.सा. के 33वे पुण्यस्मरण के अवसर पर आज आनंदाम्रुत महिला ग्रुप द्वारा आनंद चालीसा का सुंदरसा आयोजन आज आकुर्डी स्थानक भवनमे किया गया! आनंद चालीसा संग अनेक प्रसंगअनुरुप स्तवन इस समुह में पेश कर उपस्थित श्रोता वर्ग के दिल को जिता! इस समुह की मुंख्य समन्वयक माधुरी भंसाली संग सारिका, संगीता, आँचल, कविता, मनिषा, नुतन, राजश्री, राखी, रेश्मा , सलोनी, सरला, स्नेहल वैशाली वीणा, पायल ने आनंद चालीसा के प्रस्तुती में सहभाग लिया! इस सुनहरे अवसर का औचित्य ख़्याल में रख 16 वर्षितप आराधकोका यथोचित सन्मान इस मंडल द्वारा अनेक धर्मप्रेमियोंके प्रमुख उपस्थिती में हुआ! श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने आनंदाम्रुत समुह की सभी बहन बेटीयोंक...
रविवार 23 मार्च 2025 को चेन्नई में श्री रुण जैन श्री संघ का होली मिलन कार्यक्रम श्री सुंदेशा मुथा जैन भवन कोन्डीतोप में आयोजित किया गयाl संघ द्वारा आयोजित होली मिलन के इस पहले कार्यक्रम में लगभग 250 अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी थे : श्रीमती आंची बाई हेमराजजी कटारिया, श्रीमान बाबूलालजी विक्की कुमारजी चौरडिया, श्रीमान चंद्रप्रकाशजी संदीप कुमारजी कटारिया, श्रीमान केवल चंदजी सुनील कुमारजी नाहर, श्रीमान खेमचंदजी धर्मचंदजी कटारिया, श्रीमान नवरत्नमलजी सोहनलालजी कटारिया, श्रीमान नेमीचंदजी राजेशकुमारजी नाहर , श्रीमान सुनीलकुमारजी अरिहंतकुमारजी कटारिया, श्रीमान तोलाचंदजी सुमेरचंदजी नाहर, श्रीमान उम्मेदमलजी रमेशकुमारजी कटारिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलपाठ द्वारा की गई। उसके बाद श्री महेंद्रभाई कटारिया ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया और हमारे गांव में आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्यानंदसुर...
Sagevaani.com /चेन्नई: तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई द्वारा ‘जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग’ के उद्देश्य से राजा अन्नामलाई मंडपम में सुप्रसिद्ध संगायक श्री कमल सेठिया की जैन एवं तेरापंथ के लोकप्रिय गीत एवं भजन की प्रस्तुति “सरस भक्ति संध्या” का समायोजन किया गया। इस आध्यात्मिक संध्या का शुभारंभ टीपीएफ की महिला सदस्यों के मंगलाचरण से हुआ। टीपीएफ चेन्नई चैप्टर अध्यक्षा श्रीमती बबिता चोपड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ की स्थापना से लेकर वर्तमान की गतिविधियों को बताते हुए समाज के प्रतिभावान छात्रों की प्राथमिक से उच्च स्तरीय शिक्षा सहयोग की रूपरेखा रखी। मुख्य ट्रस्टी श्री एस के सिंघी ने बताया की तेरापंथ धर्मसंघ के 11000 से अधिक उच्च शिक्षित प्रोफेशनल से बनी टीपीएफ रुपी माला समाज में आध्या...
राजस्थान पत्रिका और एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में जारी हरित प्रदेश अभियान के द्वारा आज विश्व फॉरेस्ट दिवस एवं विश्व जल दिवस के मौके पर क्वीन मैरीस कॉलेज में पौधे रोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन किया गयाl मुख्य अतिथि डॉक्टर मुथु कुमार डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम ऑफिसर गवेनमेंट ऑफ तमिलनाडु ने वन विभाग के बारे मैं विद्यार्थियों को विशेष जानकारी दी। कॉलेज की इको क्लब अध्यापिका ने पर्यावरण की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी दीl इस मौके पर एक्सनोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने कहा वन हमें हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत कुछ देते हैं, वे पानी को साफ करते हें, हवा को साफ करते हैं जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्बन पर कब्जा करते हैं, भोजन एवं जीवन रक्षक दवाएं प्रदान करते हैं इन बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना हम पर निर्भर है, आए दिन वनों की कटाई के कारण वन ...
चेन्नई :- श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के अंतर्गत रत्न स्वर्ण महोत्सव में निर्व्यसनी संकल्प पत्र भरवाये गये | आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा सम्पूर्ण भारत में सभी भाई बहनों को व्यसनमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा करते हैं | अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के आह्वान पर तमिलनाडु में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के सफल संचालन के अंतर्गत चल रहे रत्न स्वर्ण महोत्सव अभियान में आचार्यश्री हीराचंद्रजी म.सा की प्रेरणा को शिरोधार्य करते हुए व्यसन मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का शुभारम्भ 9 मार्च 2025 को किया गया | युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने श्रावकगण व युवाओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया युवक परिषद् तमिलनाडु के सचिव श्री मनोजजी कवाड ने कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तु...
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन साहूकारपेट चेन्नई में फाल्गुनी चौमासी पर्व तप-त्याग पूर्वक आत्म आलोचना दिवस के रुप में मनाया गया | वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री विनोदजी जैन ने जैन धर्म का मौलिक इतिहास के भाग चार सामान्य श्रुतधर खण्ड का वांचन किया | श्रावक संघ के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि जैन धर्म में संवत्सरी पर्व की तरह फाल्गुनी चौमासी पर्व भी महत्वपूर्ण माना जाता हैं इस पर्व पर सभी कार्तिक पूर्णिमा के पश्चात विगत चार माह में लगे हुए दोषों व पापों की आलोचना करते हैं | तपस्वी श्री कांतिलालजी तातेड़, श्रावक श्री इंदरचंदजी कर्णावट,आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने आलोयणा का पाठ किया | स्वाध्याय संघ जोधपुर के सहसंयोजक श्री ए नवरतनमलजी बागमार ने उपस्थित तीनों नवीन स्वाध्यायी बन्धुवरो को अंतगढ़दसा सूत्र के वांचन व शुद्धिकरण का प्रशिक्षण करव...
माधावरम ट्रस्ट बोर्ड ने किये चारित्र आत्माओं के दर्शन, अधिकतम प्रवास का किया निवेदन Sagevaani.com / चेन्नई: माधावरम तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड टीम ने चेन्नई की ओर विहाररत मुनि श्री मोहजीतकुमार ठाणा 3 के कृष्णगिरी जैन तीर्थ में दर्शन किये। प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा ने नेतृत्व में 14 सदस्य टीम ने मुनिवर को वन्दन कर, सुखसाता निवेदित की। श्री बोहरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए शेषकाल में, माधावरम में अधिकतम दिनों तक विराजने का निवेदन किया। उपाध्यक्ष श्री रमेश परमार ने माधावरम की गतिविधियाँ और आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुत की। मुनिवर ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक गुरु की स्वस्थ परम्परा में अपना चहुमुंखी विकास कर रहा है। श्रावक समाज अपना आध्यात्मिक विकास कर रहा है। मुनिवर ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आप सब का दायित्व है कि भावी पीढ़ी में भी संस्कारों का दृढ़ विकास हो। शहर...
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी (एफटीएस) चेन्नई जोन ने हाल ही में अपने सदस्यों और समर्थकों के बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक जीवंत और जोशीला होली समारोह आयोजित किया, जिसका नाम *होली का हंगामा* रखा गया। समुदाय और संगठन के उद्देश्यों के बीच बंधन को मजबूत करने के लिए आयोजित यह कार्यक्रम सभी शामिल लोगों के सामूहिक प्रयास की बदौलत एक बड़ी सफलता थी। अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मानित अतिथियों और सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे एकता और उत्सव की शाम की शुरुआत हुई। उन्होंने प्रायोजकों और अतिथियों से मिले निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में समुदाय की भूमिका के महत्व पर जोर दिया। चेन्नई विभाग के माध्यम से 900 स्कूल चल रही है उसकी जानकारी भी दी गई। शाम का मनोरंजन खंड जीवंत आकर्षण था, जिसमें सौरव दोशी और अनामिका अग्र...
Sagevaani.com /गुडवानचेरी/चेन्नई: युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री दीपकुमारजी ठाणा 2 के सान्निध्य में श्री जैन स्थानक, गुडवानचेरी में “होली चातुर्मास”- होली के रंग, अध्यात्म के संग विषयक श्री एसएस जैन संघ गुडवानचेरी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें गुडवानचेरी के अलावा पल्लावरम, पम्मल, पैरंगलतूर, तांबराम के श्रावक श्राविकाएं भी उपस्थित थे। मुनिश्री दीपकुमारजी ने कहा कि होली लौकिक उत्सवों में प्रमुख उत्सव है। वर्ष भर के तनाव को भूलने- मिटाने का यह सबसे अच्छा दिन है। होली रंगों का त्यौहार है। मनुष्य रंगों का समवाय है। स्थूल दृष्टि से वह हाड- मांस का पुतला है, किंतु सूक्ष्म दृष्टि से देखे तो मनुष्य रंगों की ही प्रतिकृति और उपज है। आभामंडल जो सर्वाधिक शक्तिशाली होता है, वह भी रंगों की अनुकृति है। होली के रंगों को हम अध्यात्म के रंग में रंग दे। मुनिश्री ने आगे कहा...
Sagevaani.com /कृष्णगिरि/चेन्नई : भारतीय त्योहारों की परम्परा में होली का त्योहार अपनी विशिष्ट पहचान लिए हुए है। यह त्योहार रंगों की रंगिनी के साथ मानव जाति को विकृति से संस्कृति की ओर गतिमान होने की प्रेरणा प्रदान करता है। इस त्यौहार का आगमन प्रकृति के मिलन में उल्लास और उमंग भरे वातावरण का निर्माण करता है। उपरोक्त विचार युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री मोहजीतकुमारजी ने गुरुवार को तमिलनाडु के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र कृष्णगिरी में होली चातुर्मास के समारोह में प्रकट किये। मुनिप्रवर ने आगे कहा कि होली के सांस्कृतिक महत्व को प्रकट करते हुए कहा कि होली का त्योहार प्रेम, स्नेह, सौहार्द और सद्भावों के साथ जुड़ा हुआ है। होली की रंगीन छटा व्यक्ति के मन और भावों में आनन्द प्रकट करता है। तनाव और अवसाद के युग में व्यक्ति के भीतर आनन्द की रंगीनी बहार बहे। कार्यक्रम में मुनि ने रंगों का...
चतुर्विध संघ के निश्रा मे होली चातुर्मासिक पक्खी महापर्व आध्यात्मिक रुप से संप्पन्न! तीन दिवसीय मौन साधना एवं तेला आराधना कर खान्देश केशरी “बरसा-दाता” पु. गौतम मुनीजी प्रकट! आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण जैन श्रावक संघ मे आज होली चातुर्मासिक पक्खी पर्व सप्त दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से बडे धुमधाम से, आध्यात्मिक रुपसे महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केशरी, पु गौतम मुनीजी म.सा. “बरसा-दाता”, अध्ययनशील युवा मनिषी पु. चेतन मुनीजी म.सा. वयोस्थविर पु. बालचंद जी म.सा. आगम ज्ञाता, पुच्चिस्थुनंम आराधिका पु. सौरभप्रज्ञाजी म.सा.ज्ञान पिपासु साध्वी गोयम सुधाजी म. सा. आदि ठाणा के प्रमुख उपस्थिती मे “ चतुर्विध” संघ द्वारा मनाया गया! गुरुदेव पु. गौतम मुनीजी म. सा. की तीनदिवसीय मौन साधना तेला तप कर गुरुदेव प्रकट हुये एवं आज के महापर्व के अवसर पर उद् बोधन करते हुये जिनसे हम अबोल है , व्यवहार नही रखते ऐसे सभी रिश्तेदा...
श्रीमती सुनीता यशपाल गोलेछा को प्रेरणा सम्मान प्रदत्त किया गया Sagevaani.com /चेन्नई: अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व का उत्सव – स्वर धारा (कवि सम्मेलन) एवं प्रेरणा सम्मान समारोह तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के पश्चात प्रेरणा गीत के मंगलाचरण के साथ हुई। अध्यक्षा श्रीमती लता पारीख की शुभेच्छा के साथ उपाध्यक्षा श्रीमती रीमा सिंघवी ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। इस वर्ष 2024-25 का प्रेरणा सम्मान श्रीमती सुनीता यशपाल गुलेच्छा को प्रदत्त किया गया। श्रीमती सुनीता यशपाल एक प्रतिभा संपन्न साहित्यकार होने के साथ-साथ बिजनेस में भी गहरी रुचि रखती हैं। जैन दर्शन को समृद्ध बनाने एवं समाज में उनके प्रचार प्रसार में आपका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। आप ने सामान...