Blog

अन्तराष्ट्रीय योग- दिवस

तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम में अन्तराष्ट्रीय योग- दिवस मनाया गया Sagevaani.com /चेन्नई: तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम के प्रांगण में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ ईश- वंदना से किया गया। योगासन कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। सम्पूर्ण विश्व में आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्कूल के बच्चों ने हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल तीनों भाषाओं में योग के बारे में बताया। प्रशिक्षको ने बताया कि योग हम सभी की आत्मा है, बड़ी से बड़ी बीमारियों का समाधान योग से सम्भव है। प्रत्येक मनुष्य को कम से कम आधे घंटे का समय योग के लिए निकालना ही चाहिए। न केवल इससे शरीर का विकास होता है, अपितु मस्तिष्क का भी सुचारू रूप से विकास होता है। छात्रों ने बडी ही तन्मयता से योग के विभिन्न अभ्यासों को किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों म...

युनिसेफ द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार सम्बन्धित संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज ने उपस्थिति दर्ज करवा कर  अणुव्रत, जीवन विज्ञान द्वारा स्वास्थ्य लाभ पर दी प्रस्तुती चेन्नई : युनिसेफ और अन्ना विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एएसीईजी सेमिनार हॉल, विवि परिसर में बच्चों में हो रही बीमारीयों, स्वास्थ्य सम्बन्धित सुधार के लिए राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तमिलनाडु केरल राज्य युनिसेफ प्रबंध निदेशक के एल राॅय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। युनिसेफ संचार विशेषज्ञ सेयम सुधीर बंदी ने संयोजन करते हुए विषय वस्तु के बारे में जानकारी दी। अन्ना विश्वविद्यालय प्रोफेसर, मीडिया साइंस विभाग के प्रमुख डाॅ एस अरुलसेलवन ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों में हो रहे मोटापा, मधुमेह, अस्थमा और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसी गैर-संचारी रोग (एन सी डी) जो वर्तमान में तमिलनाडु एवं देश में बढ़ रहे है और उसके कारण असमय मृत्यु भी हो रही है। उसके बारे में ...

मोतीलालजी व सौ. शारदा जी चोरडीया जी का वैवाहिक “स्वर्ण- महोत्सवी” सन्मान

आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष एवं विश्वस्तो द्वारा नवाजा गया! आकुर्डी- निगडी प्राधिकरण श्री संघ के पुर्व महामंत्री मोतीलालजी चोरडीया एवं वर्तमान विश्वस्ता प्रा. शारदाजी चोरडीया को उभयता के शादी के पंचासवे वर्ष के ( Golden- Jubilee) सुअवसर पर आज आ.नि.प्रा. जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी , पुर्वाध्यक्ष संतोष जी कर्नावट, जवाहरलालजी मुथा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जी गांधी, कोषाध्यक्ष नेनसुख जी मांडोत, पुर्व विश्वस्त सुर्यकांत जी मुथीयान , विश्वस्त राजेंन्द्र जी कटारिया आदि के करकमलो द्वारा शाल, माल्यार्पण एवं कमल की प्रतिमा देकर नवाजा गया! इस अवसर पर डॉ. बिपीन जी बोरा, डॉ. स्मिता जी बोरा, स्मितल एवं CA सारिका चोरडीया एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे! संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी ने मोतीलालजी एवं शारदा जी के पंचास वर्ष के जीवनकाल पर प्रकाश डाला एवं समाज संघ के प्रति समर...

आचार्य तुलसी के अवदान जनोदारक: मुनि रश्मिकुमार

मादनूर (तमिलनाडु) में मनाया गया विसर्जन दिवस Sagevaani.com /मादनूर, तमिलनाडु: आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री रश्मिकुमारजी ठाणा -2 के सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी का 29वाॅ महाप्रयाण दिवस : विसर्जन दिवस, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में, तेरापंथ महिला मण्डल, गुडियात्तम की आयोजना में आज मादनूर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण द्वारा की और एक गीतिका की प्रस्तुति भी दी। मुनि श्री रश्मिकुमारजी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी के जीवन में संघर्ष का काफिला चलता रहा पर वे घबराये नहीं, हमेशा आगे बढ़ते रहे। वे सक्रियता, जागरूकता और खुशहाल रहना अच्छी तरह से जानते थे। प्रेक्षाध्यान, अणुव्रत आदि कई अवदान जैनों को ही नहीं बल्कि जन जन तक पहुँचाने के कार्य में सफल हुए । मुनि श्री प्रियांशुकुमारजी ने कहा कि जैसे तुलसी का पौधा अनंत गुणों से भ...

तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया

Sagevaani.com /चेन्नई: तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम चेन्नई ने 16वां स्थापना दिवस समारोह तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में मुनि मोहजीतकुमार ठाणा 3 के पावन सन्निधि में मनाया।  कार्यक्रम की शुरुआत नीरजजी गोगड़ द्वारा टीपीएफ गीत के सुमधुर गायन से हुई। अध्यक्षा बबिता चोपड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए टीपीएफ के इतिहास से अवगत कराया और तेरापंथ प्रोफेशनल्स को टीपीएफ से जुड़ने का आह्वान किया।  कोषाध्यक्ष सुमित दफ्तरी ने वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय स्पिरिचुअलिटी कार्यक्रम के चेयरमैन दिनेश धोका ने फोरम की गतिविधियों को SHINE के अंतर्गत समाहित कर विवरण दिया। साथ ही वीडियो द्वारा विभिन्न गतिविधियों को भी दर्शाया।  कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में निम्न सक्रिय कार्यकर्ताओं- सोनम बोथरा, मनोज बुच्चा, आलोक सेठिया, अमूल बोहरा, विपुल मुनोत, रेखा गादिया, श्वेता पीपड़ा, सुनील बाफना और डॉ...

आनंद-धाम की पुण्यधरा पर “प्रथम स्वाध्यायी सम्मेलन” संप्पन्न

आनंद-धाम की पुण्यधरा पर “प्रथम स्वाध्यायी सम्मेलन” संप्पन्न! अहिल्यानगरः महाराष्ट्र प्रवर्तक पु कुंदन ऋषिजी म.सा.,मानवता के मसीहा पु. आदर्श ऋषिजी म. सा. शिक्षा प्रणेता पु आलोकऋषिजी म.सा एवं अनेक साध्वी व्रुंदो के निश्रा मे आज आचार्य सम्राट , राष्ट्रसंत पु. आनंदऋषिजी म.सा.के 125वे जन्मोत्सव वर्ष का औचित्य सामने रख आज स्वाध्याय संघ एवं श्रावक संघ का प्रथम अधिवेशन समाज के गण मान्य नेता गण एवं अनेक स्वाध्यायी भाई-बहन एवं श्रावक श्राविका के उपस्थिती में अनेक आध्यात्मिक विचार सेवा समर्पण, सहयोग, धर्म संस्कार, एवं युवा पीढ़ी को धर्म संस्कारो से जोड़ना आदि गुरु गुरुणीसा एवं वक्ताओं के विचारो से सम्मेलन की शुरुवात एवं समापन हुआ! गत 45 वर्षसे स्वाध्याय संघ अपनी अविरत सेवा दे रहा है और 450 से अधिक स्वाध्यायी तयार हुये हैं और पर्युषण कालमें अपना समर्पण देते है! स्वाध्याय सम्मेलन में प्रमुख अतिथी रुपमे...

तेरापंथ महिला मंडल, किलपॉक का हुआ नवगठन

 श्रीमती अनिता सुराणा बनी प्रथम अध्यक्षा, वनिता नाहर मंत्री आचार्य तुलसी की 29वीं पुण्य तिथी विसर्जन दिवस के रूप में मनाई गई Sagevaani.com /चेन्नई: गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी का 29वां महाप्रयाण दिवस विसर्जन दिवस के रूप में मुनि मोहजीतकुमार ठाणा -3 के सान्निध्य में तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में आयोजित किया गया।   मुनि मोहजीतकुमार ने आचार्य तुलसी के अवदानों की चर्चा करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी अपने युग के महान पारखी पुरुष थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकानेक अवदानों को दिया। उसी श्रृंखला में व्यक्तियों का निर्माण भी बखूबी किया, जिससे चतुर्विध धर्मसंघ की गतिविधियों, कार्य प्रणालियों, संघ की सुव्यवस्थाओं और धर्म की प्रभावना को बल मिला। आचार्य तुलसी ने सम सामयिक चिंतन, युगानुरूप अपेक्षा एवं बदलाव की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा।  मुनि भव्यकुमार ने नेतृत्व की पांच कसौटियों पर आचार्...

स्वाध्याय भवन में रत्नवंश का क्रियोद्वार दिवस संघ समर्पण दिवस के रुप में मनाया गया

आषाढ़ कृष्ण द्वितीया- दूज दिनांक 13 जून 2025, शुक्रवार को साहूकारपेट बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट स्वाध्याय भवन में रत्नवंश का क्रियोद्वार दिवस संघ समर्पण दिवस के रुप में मनाया गया वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने श्रुतधर खण्ड में वर्णित चैत्यवासी परम्परा का वर्णन करते हुए रत्नवंश की सामाचारी पर प्रकाश किया | श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने कहा कि आज ही कि तिथि विक्रम संवत 1854 की आषाढ़ कृष्ण द्वितीया को रत्नवंश के प्रथम पट्टधर के रुप में आचार्य पूज्यश्री गुमानचन्द्रजी म.सा ने अपने शिष्य रत्न रत्नचंद्रजी म.सा के सहयोग से राजस्थान की पावन धरा बडलु जिसे वर्तमान में भोपालगढ़ के रुप में जाना जाता हैं,उस पावन धरा में तेरह सन्तों के संग इक्कीस बोलों की मर्यादा रखते हुए क्रियोद्वार किया | जिन इक्कीस बोलों के साथ क्रियोद्वार क...

उपाध्याय भगवन्त पूज्यश्री मानचन्द्रजी म.सा का 63 वां दीक्षा दिवस मनाया गया

वैशाख शुक्ल त्रयोदशी को पण्डित रत्न उपाध्याय भगवन्त पूज्यश्री मानचन्द्रजी म.सा का 63 वां दीक्षा दिवस, बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट चेन्नई में स्थित स्वाध्याय भवन में जप तप त्याग पूर्वक श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया | श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर.नरेन्द्रजी कांकरिया ने पण्डित रत्न उपाध्यायश्री मानचंद्रजी म.सा के ऋजुता,सरलता,कषाय मंदता, विद्धवता,अप्रमतता, मधुरभाषिता कालोकाल नियमितता,प्रशांतमना, आत्मार्थी आदि विशिष्ठ गुणों के अनेक उद्दरण धर्म सभा में रखते हुए कहा कि उनके विनय सेवा व सरलता के गुणों के कारण उन्हें चौथे आरे की बानगी के रुप में जैन जाता हैं | वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री आर वीरेंद्रजी कांकरिया ने जैन साहित्यिक श्री दिलीपजी धींग के वर्तमान में प्रासंगिक चिन्तन भगवान महावीर के अर्थशास्त्र और विश्वशांति पर्यावरण,न्याय व नैतिकता, शाकाहार,अहि...

डा प्रियदर्शनाजी म.सा के 68 दिवसीय संथारा पूर्वक देवलोकगमन हो जाने पर गुणानुवाद किये

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई में महासती डा प्रियदर्शनाजी म.सा के 68 दिवसीय संथारा पूर्वक देवलोकगमन हो जाने पर चार लोगस्स का ध्यान करते हुए गुणानुवाद किये गए | श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने कहा कि ऋषि परम्परा के श्रमण संघीय आचार्य पूज्यश्री आनंदऋषिजी म.सा के आनंद उज्वल प्रमोद कुल की ज्येष्ठ महासतीजी विदुषी उपप्रवर्तिनी डा. पूज्यश्री प्रियदर्शनाजी म.सा जिनको छोटे बाई म.सा के नाम से भी जाना जाता हैं, उन्होंने गुरुवार 21 मई को सायं काल करीब 4 बजे 68 दिवसीय संथारा पूर्वक समाधिमरण वरण किया | महासती को कोथरुड, पुणे,महाराष्ट्र में 68 दिनों पूर्व रविवार 16 मार्च 2025 के सुबह 9:35 बजे महाराष्ट्र प्रवर्तक श्री कुंदनऋषिजी म.सा के मुखराविंद से सजग अवस्था में सावज्ज संथारा व्रत के पच्चक्खान कराए गए थ...

आत्मा को सजाने का प्रयास करो, शरीर को: प्रविणऋषिजी म. सा. नही- उपाध्याय प्रवर

आत्मा को सजाने का प्रयास करो, शरीर को नही- उपाध्याय प्रवर, अर्हम विज्जा प्रणेता पु. प्रविणऋषिजी म.सा. का उद् भोदन! आज उपाध्याय प्रवर पु . प्रविणऋषिजी म. सा. एवं मधुरगायक पु. तिर्थेष ऋषिजी म. सा. का आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे भव्य स्वागत किया गया ! श्री संघ के पदाधिकारी गण, “ जिनेश्वरी” मंडल, चंदनबाला महिला मंडल, बहु मंडल , गुरु आनंद प्रार्थना मंडल एवं श्री संघ के सदस्य परिवारो द्वारा गुरुभगवंतो का स्वागत किया गया! पिपंरी चिॅचवड एवं पुना परिसर के अनेक जैन श्रावक संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे! मधुर गायक पु तिर्थेष ऋषिजी म.सा. ने सुंदर स्तवन पेश किया! अपने उद्भोदन मे उपाध्याय प्रवरश्री जी ने आत्मा और शरीर की सुंदर शब्दो मे तुलना की ! ज्यो शरीर नश्वर है उसे सजाने का काम हम करते है, आत्मा के और हम ध्यान नही देते! आत्मा अमर है उसपर हम ने चिंतन करना चाहिये! आत्मा को सजाना च...

नवकार महामन्त्र दिवस पर नौ संकल्प पर स्वाध्याय अनुप्रेक्षा कार्यक्रम हुआ

स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में रत्न स्वर्ण वर्ष के अंतर्गत नवकार महामन्त्र दिवस पर नौ संकल्प पर स्वाध्याय अनुप्रेक्षा कार्यक्रम रविवार दिनांक 8 जून 2025 को सम्पन्न हुआ | वरिष्ठ स्वाध्यायी आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के चिन्तन रुपी नौ संकल्पों का विस्तृत विवेचन करते हुए अनुप्रेक्षा की | नौ संकल्प के अंतर्गत पानी बचाने का संकल्प,एक पेड़ मां के नाम लगाने,स्वच्छता का मिशन,वोकल फॉर लोकल, भारत देश दर्शन के अंतर्गत संस्कृति परम्परा को जानना प्राकृतिक खेती को अपनाना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए खान-पान,योग और खेल को जीवन का अंग बनाना, दीन-दुःखी की मदद करना उपरोक्त नौ संकल्पों को विस्तृत रुप से समझाते हुए अपनाने की प्रेरणा की गई | श्रावक संघ के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के मार्मिक चिन्तन...

Skip to toolbar