तेरापंथ महिला मण्डल की आयोजना में
राष्ट्रीय अभातेममं अध्यक्षा की होगी गरिमामय उपस्थिति
चेन्नई : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई द्वारा साध्वी श्री लावण्यश्रीजी ठाणा 3 के सान्निध्य में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम जी सेठिया की गरिमामय उपस्थिति में इम्पेक्ट 360 डिग्री ‘अस्तित्व की पहचान, एक नई उड़ान’ विषयक कार्यशाला का दिनांक 7 जुलाई शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे से तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट में आयोजित की जायेगी।
तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने बताया कि तीन सत्र में आयोजित इस कार्यशाला में तमिलनाडु क्षेत्र की राष्ट्रीय टीम के सदस्य भी सहभागी बनेंगे। मंत्री रीमा सिंघवी ने बताया कि संयोजिका संगीता खटेड़, सहसंयोजिका सुमन बरमेचा के नेतृत्व में स्थानीय महिला टीम कार्यशाला को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। प्रथम सत्र में महिला मण्डल बहनों के साथ संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों, श्रावक समाज की विशेष उपस्थित रहेंगे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती