राजस्थान सरकार ने किया सम्मानित
चेन्नई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर ब्यावर मारवाड़ के लाल श्री सुनील सा खेतपालिया जैन अध्यक्ष संकल्प श्वेतांबर जैन संघ को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जयपुर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार स्थल पर उनके द्वारा किए गए परमारथिक कार्यों शिक्षण संस्थानों के भोतिक विकास, भवन निर्माण, शिक्षा चिकित्सा मानव सेवा अन्य क्षेत्रों में आपके द्वारा प्रदत्त सेवाऔ व असाधारण योगदान को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदाखान, श्री राजेन्द्र सिंह यादव उच्च शिक्षा, राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के कर कमलो 26 वे राज्यस्तरीय भामाशाह समारोह में प्रतिष्ठित भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया।।
सुनील खेतपालिया को सम्मान के अंतर्गत शाल माला साफा द्वारा अभिनंदन प्रस्तती अभिनंदन पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों के राजनेता सरकारी अधिकारी प्रतिष्ठित समाजसेवी, शहर के गणमान्य महानुभाव आदि उपस्थित रहे जिन्होंने हर्ष ध्वनि के साथ अनुमोदन किया । कार्यक्रम संचालक महोदय ने इस अवसर पर सुनील खेतपालिया का संक्षिप्त जीवन परिचय एवम सेवा के श्रेत्र में उल्लेखनीय योगदान का वर्णन समारोह के समक्ष प्रस्तुत किया।
जैसा कि ज्ञातव् है कि सुनील खेतपलिया पिछले 25 साल सालों से तन मन धन से सेवा कार्यों, मानवीय सेवाऔ, से उदार हृदय से जुड़े हुए, हाल में आपके नेतृत्व में राजस्थान बिलाड़ा में गुरु गणेश धाम में आयोजित कार्यक्रम में करीब 164 गौशालो को लम्पी रोग सहायतार्थ अनुदान एवम खाधान्न सामग्री दी गयी। सुनील सा खेतपालिया ने भामाशाह सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए इसे देव गुरु धर्म एवम माता पिता का आशीर्वाद बताया और सेवा के मार्ग पर सदैव जुड़े रहने की बात कही।