श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेन चैन्नई के तत्वावधान में मुनिश्री रमेश कुमार जी के सान्निध्य में त्रिदिवसीय जैन मंत्र शक्ति अनुष्ठान का श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ।
सभी मंत्र साधकों को ट्रस्ट के द्वारा मंत्र पुस्तिका एवं श्रीयंत्र, मंगलभावना यंत्र, रक्षा कवच आदि दिये गये। आज के अनुष्ठान में चौबीस तीर्थंकर महाविद्या के कुछ मंत्र, पार्श्वनाथ, धरणेन्द्र पद्मावती के मंत्र, सर्व सिद्धि, दुख निग्रह एवं शांति तुष्टि जैसे प्रभावशाली मंत्रों का समवेत सस्वर जपानुष्ठान का मनोरम अनुष्ठान हुआ। अच्छी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया ।
यह अनुष्ठान तीन दिन तक प्रातः 5:45 से 7:15 तक चलेगा। दिनांक 28 नवम्बर को अनुष्ठान के पश्चात वृहद् मंगलपाठ का आयोजन किया गया है। इस मांगलिक में चमत्कारी जैन आगम पद्यों, जैन स्तोत्र एवं जैन मंत्र होंगे। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर नव वर्ष को मंगलमय बनाने के लिए मुनि द्वय का आशीर्वाद प्राप्त करें।
संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेन चैन्नई