राउंड टेबल इंडिया एंड लेडीज सर्कल इंडिया, राष्ट्रीय पहल प्रोजेक्ट दिव्यांग के तहत मोतियाबिंद सर्जरी, व्हील चेयर, अंग दान जैसे नेत्र संबंधी दान के साथ जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया के एमसीआरटी 82 और एमसीएलसी 73 के सदस्य संगठनों ने बेंचमार्क मेडिकल ट्रस्ट के सहयोग से अन्नानूर रेलवे स्टेशन, चेन्नई के पास नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया।
एम.एन.आई अस्पताल ने अन्नानूर जनता के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच किया । जिसमें से 20 जरूरतमंद रोगियों की मोतियाबिंद पाया गया और उनका आप्रेसन किया गया।पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से करने और सख्त जरूरत वाले लोगों तक पहुंचने के लिए बीएमटी और एमएन अस्पताल को धन्यवाद दिया गया।
मूल संगठन राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया के सदस्यों को प्रोजेक्ट दिव्यांग जैसी सार्थक पहल के साथ आने और अधिक जीवन को छूने का अवसर देने के लिए धन्यवाद गया। यह विज्ञप्ति अजीता किंगर ने दी।