मुंबई। यहां दादर स्थित जैन मंदिर में चातुरमासार्थ विराजित आचार्यश्री नित्यानंदसूरीश्वरजी म. सा. का आशीर्वाद लेने राजस्थान से अनेक गुरुभक्तों ने पहुंचकर दर्शन-वंदन एवं मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरुभक्त सुरेश टपरावत ने बताया कि श्रमण संघीय लोकमान्य संतश्री रूपचंदजी रजत के निजी सचिव रहे नरेंद्र देवासी, उप प्रवर्तक अमॄतमुनिजी के शिष्य पूनम दाधीच व नाडोल से सामाजिक कार्यकर्ता भावेश जैन ने भी वंदन का लाभ लिया।