वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ रायपुर के द्वारा लाल गंगा जैन पटवा भवन शैलेंद्र नगर रायपुर में श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी एवं उप प्रवर्तनी साध्वी श्री सन्मति श्री जी के पावन सानिध्य में छत्तीसगढ़ स्तरीय श्रमण संघ का सम्मेलन हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज का मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया और संध के नित्य नये उत्थान के लिए लोगों ने अपनी विचार रखे। संध की मजबूती के लिए और अधिक समर्पण के साथ श्रमण संघ को बुलंदियों तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय सेवाएं देने की बात की गयी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाचार्य भगवन श्री महेंद्र ऋषि जी ने कहा हमें मजबूत बनना है कठोर नहीं। हमें मजबूत बनना हे संजू के संघ के लिए हमें मजबूत बनना है धर्म के लिए। हमें मजबूत बनना है गुरु के लिए मजबूत बनते हुए अपने अंदर इन सभी के प्रति एक समर्पण की भावना का निर्माण करना होगा।
सेवाभावी संत श्री हितेंद्र ऋषि जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा श्रमण संघ के पंच रत्नों श्रमण संध के सभी आचार्य भगवंतो की हमेशा जयकार होनी चाहिए। जिस राज्य में सामाजिक आयोजन हो रहा हो उस क्षेत्र के प्रवर्तक श्री के जयकारे और वहां उपस्थित साधु साध्वी के जयकारे के साथ कार्यक्रम प्रारंभ एवं कार्यक्रम का समापन होना चाहिए जिससे उनका दिव्य आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ होता है।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग से बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन में उपस्थित थे। दुर्ग श्रमण संघ की ओर से श्री निर्मल बाफना, धर्मचंद लोढा, प्रवीण श्रीश्रीमाल टीकम छाजेड़ सहित अन्य क्षेत्रों से गोलू गोलछा, अनिल लोढ़ा नरेंद्र नाहटा डा अनिल कर्नावट, अशोक पटवा, गोतम बाफना, मिश्रीलाल लोढ़ा, कमल पटवा ने अपने उदगार व्यक्त किए।