चेन्नई. चेंगलपेट विद्यासागर महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एन.एस.एस., आर.आर.सी, ओआरसी और एस्सार ब्लड बैंक ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि राजस्व विभागीय अधिकारी एन. सेल्वम ने शिविर का उद्घाटन किया। एन.एस.एस. की छात्रा वरलक्ष्मी ने स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सी. शालिनी कुमार, उपप्राचार्या डॉ. अरुणादेवी ने अतिथियों का सम्मान किया।
कर्प विनायगा मेडिकल कॉलेज और चेगंलपेट एस्सार ब्लडबैंक के प्रबंध निदेशक बालसुब्रमणियम ने इसमें सहयोग किया। शिविर में 100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया।