तपस्विनी दिव्या भटेरा व प्रज्ञा सेठिया का तपोभिनंदन
कल से पर्युषण पर्व का शुभारंभ
आचार्य महाश्रमण के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि रमेश कुमार, मुनि पद्म कुमार एवं मुनि रत्न कुमार के पावन सान्निध्य एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में श्रीमती दिव्या भटेरा (धर्मपत्नी : श्री सिद्धार्थ भटेरा) तथा सुश्री प्रज्ञा सेठिया (सुपुत्री : अशोक कुमार सेठिया) दोनों के नौ (9) की तपस्या के उपलक्ष्य में तपोभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, गुवाहाटी की ओर से साहित्य एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर तपस्वी भाई के तप की अनुमोदना की गई।
इस अवसर पर मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने दोनों तपस्विनी बहनों के तप की अनुमोदना करते हुए कहा कि तपस्या दृढ़ मनोबल का परिचायक है। जिनके मन में जागरण होता है, वही तपस्या के क्षेत्र में आग बढ़ सकते हैं। तपस्या हमें मोक्ष के मार्ग की ओर ले जाती है। दोनों तपस्विनी बहनों के प्रति मंगल कामना।
मुनि रमेश कुमार ने कहा कि तपस्या आत्मदर्शन एवं मुक्ति का मार्ग है। सभी श्रावक -श्राविकाओं को इनसे प्रेरणा लें तथा सभी तपस्या के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि पद्म कुमार ने किया।
नित्य प्रवचन में मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने फरमाया कि मौन हमारी साधना है। मौन का मतलब है श्रावक की भाषा का प्रयोग न करना। मुनि रमेश कुमार ने कहा कि व्यक्ति के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती है तब उसका समाधान भी प्राप्त होता है।
*पर्युषण आराधना पर्व कल से*
मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि रमेश कुमार के पावन सान्निध्य में 20 से 28 अगस्त तक पर्युषण पर्व की आराधना की जाएगी। पर्युषण पर्व के अंतर्गत तेरापंथ धर्मस्थल में कल से नमस्कार महामंत्र का अखंड जप चालू होगा। प्रतिदिन निर्धारित विषय पर प्रवचन, सायंकाल सामूहिक प्रतिक्रमण अर्हत् वंदना के पश्चात रात्रि में संघीय संस्थाओं के निर्धारित कार्यक्रम होंगे। कल खाद्य संयम दिवस मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी सभा के मंत्री राजकुमार बैद ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
*जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी असम*