चेन्नई. साध्वी साक्षीज्योति व साध्वी पूजाज्योति शुक्रवार सवेरे ओसवाल गार्डन से प्रस्थान कर मिंट स्थित ओसियन हाइट पहुंचेंगी। साध्वीवंृद अगले दिन छह जुलाई को सवेरे यहां से प्रस्थान कर तंडियारपेट पहुंचेंगी जहां उनका प्रवचन होगा।
संजय दुगड़ ने बताया कि 12 जुलाई को साध्वीवृंद का श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में नई धोबीपेट स्थित एसवीएस जैन भवन में होगा। इस अवसर पर साध्वी तंडियारपेट स्थित समता भवन से सवेरे 8 बजे प्रस्थान कर जैन भवन पहुंचेंगी। संघ के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं।