श्री एसएस जैन संघ माम्बलम का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही सुलूरपेट स्थित जैन स्थानक में विराजित साध्वी कुमुदलता के दर्शनार्थ पहुंचा।
यहां साध्वी के दर्शन लाभ के बाद उनके साथ धर्मचर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष डा. उत्तमचंद गोठी, मंत्री महेंद्र गादिया, किशनलाल खाबिया, मोहनलाल चोरडिया शामिल थे।