बधुवार को समारोहों मे अमरेश मुनि के स्मृति स्मारक और पक्षीघर का उद्घाटन –श्री मरूधर केसरी जैन अमर गौशाला में
खवासपुरा। प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने धर्मसभा मे युवाप्रणेता महेश मुनि सचिन मुनि की उपस्थित मे युवा तपस्वी मुकेश मुनि,सेवारत्न हरीश मुनि को 27 वें दिक्षा दिवस पर आर्शीवाद प्रदान करतें हुयें कहा कि दिक्षा लेना सहज है पर निभाना मुश्किल है । संयम जीवन का श्रंगार है।और समस्त जीवों में सर्वश्रेष्ठ भी है । वही व्यक्ति संयम ले सकता है जिसके मन मे राग नही वैराग्य हो इन्द्रियों और मन पर काबू रखने वाला ही संयम लेकर साधना और आराधना मे सलग्न होकर इस जिवात्मा को संसार से पर भ्रमण से निकाल पाएगा। श्रावक संघ के वरिष्ठ मार्ग दर्शक अमरचन्द कोठारी श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न चन्द कोठारी,जे विजयराज कोठारी,दिपचन्द कोठारी,बी सागरमल कोठारी,अजितराज कोठारी, एच अमरचन्द कोठारी आदि पदाधिकारियों और धर्मसभा ने उपस्थित सभी श्रध्दांलूओ ने मुकेश मुनि ,हरीश मुनि को दिक्षा दिवस पर बधाई दि गई।
संघ के मंत्री एम अशोक कोठारी ने जानकारी देते हुये बताया कि खवासपुरा जन्मधरा के नाम रोशन करने वाले युवा प्रज्ञ डॉक्टर अमरेश मुनि महाराज के पुण्य स्मृति दिवस पर 2 नवम्बर बुधवार को श्री मरूधर केसरी जैन अमर गौशाला मे नव निर्मित अमर स्मृति अस्थिकलश स्मारक का मुम्बई निवासी नरेश बोहरा व आठ मंझिला पक्षीघर घर का अजितराज कोठारी द्वारा प्रवर्तक सुकनमुनि आदि ठाणा के सानिध्य मे भव्य समारोहों मे उद्घाटन किया जायेगा। जिसमे देश विदेश से आदि क्षैत्रों से जैन समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी ।उद्घाटन समारोह पे पूर्व प्रातः8 बजे जैन स्थानक से भव्य झूलस के साथ अस्थि कलश को श्री मरूधर केसरी अमर जैन गौशाला ले जायेगा ।
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा