श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी ट्रस्ट, तण्डियारपेट का वार्षिक अधिवेशन मुख्यन्यासी श्री महेन्द्र माण्डोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ| श्री माण्डोत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में सभी के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया| मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं विभागीय प्रतिवेदन सदन के सामने प्रस्तुत किये गये, जिसे ध्वनि मत से पारित किये गये|
एक मात्र प्राप्त आवेदन के अनुसार चुनाव अधिकारी श्री गौतमचन्द बोहरा से प्राप्त मनोनयन पत्र के आधार पर आगामी दो वर्षीय कार्यकाल के लिए श्री इन्दरचन्द डुंगरवाल को मुख्यन्यासी घोषित किया गया| श्री डुंगरवाल ने परमाराध्य आचार्य प्रवर एवं चेन्नई में विराजित चारित्रात्माओं को वन्दन करते हुए आगामी कार्यकाल में संघ और संघपति की सेवा करते हुए ट्रस्ट के सहूमुखी विकास का आश्वासन दिया|
श्री डुंगरवाल ने श्री तेजमल संचेती को उपाध्यक्ष, श्री पूनमचन्द माण्डोत को मंत्री, श्री महेन्द्र माण्डोत निवर्तमान मुख्यन्यासी, श्री उगमराज डागा, श्री शांतिलाल कोठारी, श्री हिम्मतमल बाफणा, श्री महावीर सुराणा को भवन व्यवस्थापक एवं परामर्शक मण्डल में श्री तेजराज पुनमिया, श्री जुगराज नाहर, श्री लक्ष्मीलाल डांगी, श्री बाबुलाल बोहरा को मनोनीत किया| आभार ज्ञापन श्री लक्ष्मीलाल डांगी ने दिया|