चेन्नई. नंदियम्बाक्कम स्थित श्री रामावतार कला कनोडिया अग्रवाल सभा वृद्ध सेवा आश्रम में 25 अगस्त को दोपहर 2 से 7 बजे तक श्रावण मेला एवं माता की चौकी का आयोजन होगा।
इन्द्रराज बंसल ने बताया कि श्रावण मेले के दौरान खेलकूद समेत कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं होगी। माता की चौकी में श्री शेरावाली ज्योति मंडल प्रस्तुति देगा।
इस मौके पर वस्त्रालयम की ओर से जरूरतमन्दों को कपड़ा वितरण होगा। वृद्धाश्रम के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष हितेश कनोडिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक केडिया, महासचिव संजीव अग्रवाल, सचिव जगदीश प्रसाद अग्रवाल, वस्त्रालयम के अमित तुलसियान समेत अन्य पदाधिकारी मेले की तैयारियों में लगे हुए हैं।