शिविर में जांच कर दी नेत्र ज्योति
चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई द्वारा सुमिताबाई और सुनिलकुमार, प्रशांत कुमार, अभिषेक, प्रदीप गुलेच्छा के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। गुलेच्छा निवास तंडियारपेट में लगाए गए इस शिविर में एम.एन.आई हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम ने 168 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें से 21 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनको सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण 72 जनों को चश्में बनाकर दिए जाएंगे। शिविर में 6 बुजुर्गों को बुढ़ापे की लाठी दी गयी। शिविर संयोजक प्रकाश गुलेच्छा, फतेचंद जैन, ज्ञानचंद कटारिया, हीरालाल कोठारी, देवेन्द्र संचेती, भंवरलाल जैन, कांतिलाल जैन, हस्तीमल जैन, निरंजन सोलंकी, प्रकाश बांठिया, राजेश गुलेच्छा का सहयोग रहा।