श्री विश्वकर्मा मंदिर चेन्नई माधावरम में आज गणेश मुर्ती की स्थापना की गई। जिसमें सभी समाज बंधुओं ने गणपति जी मोदक का भोग लगाकर बड़े ही बड़े ही धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ पूजा आरती की।
इसमें विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। समाज के कोषाध्यक्ष कन्यालाल जी माकड़ सह सचिव सम्पतजी कोटूरपुरम प्रवक्ता हीरालाल जोहड सांस्कृतिक सलाहकार प्रेमराज जी जांगिड़ प्रमोद जी जांगिड़ वागेश जी जांगिड़ कालूराम जी जांगिड़ शंकरलाल जी सुथार एवम मंदिर के पुजारी कैलाश जी ओमप्रकाश जी ओजा ने भाग लिया।
Rooparam Jangid
Great.