बेंगलूरु। दादी धाम प्रचार समिति के तत्वावधान में यहां होसुर रोड स्थित फोरम मॉल के पास एक्रोपोलिस अपार्टमेंट के क्लब हाउस में दादी राणीसतीजी के मंगलपाठ एवं सावन सिंधारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भव्य दरबार सजाया गया व पूजा अर्चना के साथ ज्योत प्रज्वलित की गई। गायक सविता शर्मा ने अपनी टीम के साथ संगीतमय मंगलपाठ वाचन किया। तत्पश्चात किशन बागड़िया एवं रामसुंदर बगडिया ने सुरमयी भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिव कुमार टेकड़ीवाल ने बताया कि दादीजी का वार्षिकोत्सव 27 से 29 दिसम्बर-2019 को जेपीनगर स्थित श्री शिवबालयोगी महाराज ट्रस्ट में मनाया जायेगा। जिसमे दादीजी भागवत के रचयिता श्री ऋषि शर्मा मुंबई दादी भागवत का पाठ करेंगे।
जुली सिंह- प्रयाग भजनों की प्रस्तुति देंगी। संजय चौधरी, विश्वनाथ चौधरी व गंगाधर मोर, विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। महिलाओं ने सिंधारा प्रोग्राम किया जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झूम झूम कर आनन्द लिया ।