व्यापक स्तर पर प्रवासी सम्मेलन व मॅट्रिमोनी पोर्टल के आयोजन का रखा प्रस्ताव
बेंगलुरु। राजस्थान संघ कर्नाटक के फाउंडर चेयरमैन रमेश मेहता का राजस्थान के पाली शहर में जैन युवा संगठन के वृहद स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के ‘जैन स्नेहमिलन भक्ति संध्या कार्यक्रम’ में समाज रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री नाकोड़ा जैन श्वेतांबर ट्रस्ट मेवानगर के अध्यक्ष रमेशमुथा, हुक्मीचंद संचेती, ज्ञानचंद पारख, महेंद्र बोहरा सहित देश के विभिन्न शहरों के संघ समाज के उदारमना भामाशाह व्यक्तित्वों का भी सम्मान किया गया।
करीब 15 हजार स्वधर्मी लोगों की उपस्थिति में इस आयोजन को विदेशी वस्तुओं एवं पॉलीथिन से मुक्त रखकर अनेक प्रकार के राष्ट्रहित एवं समाज हित के संदेश दिए गए।
कार्यक्रम में रमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि पाली शहर के लोगों ने देश और दुनिया में हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर एक मुकाम हासिल किया है, सभी की एकजुटता स्वरूप एक प्लेटफार्म पर एकत्रण हेतु व्यापक स्तर पर एक प्रवासी सम्मेलन के आयोजन तथा सामाजिक स्तर पर वैवाहिक संबंधों को लेकर हो रही परेशानी के मद्देनजर एक मॅट्रिमोनी संगठन अथवा पोर्टल बनाये जाने का प्रस्ताव भी उन्होंने रखा।
साथ ही मेहता ने अपनी ओर से समाज हित में विभिन्न सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।