तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का चिकित्सा के क्षेत्र में *भिक्षु आरोग्यम* नामक प्रारंभिक चिकित्सालय का प्रोजेक्ट है। इसी श्रंखला में देशभर का *तीसरा* भिक्षु आरोग्यम क्लीनिक आचार्य श्री महाश्रमण जी के 2018 चेन्नई चातुर्मास में माधावरम में *तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम चेन्नई शाखा* द्वारा प्रारंभ किया गया और चातुर्मास काल मे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई।
चातुर्मास उपरांत इसी क्लिनिक को तंडियारपेट बाजार मे एक उपयुक्त एवं बडे परिसर में, अधिक सुविधायुक्त स्थानांतरित कर दिनांक 28 मार्च 2019 को शुभारंभ किया गया । इस सेवा के संचालन के लिए अपना भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराने वाले पिपली (राजस्थान) निवासी, चेन्नई प्रवासी बोहरा परिवार के श्री रमेशचंद दीपक कुमार मंथन कुमार बोहरा के परिजनों द्वारा इसका फीता खोलकर उद्घाटन किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई के जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने *सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारंभ संस्कार सम्पादित किया!* श्री प्रमोद गादिया ने सहयोगी संस्कारक की भूमिका निभाई! जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित इस शुभारंभ संस्कार की *उपस्थित लोगों ने भूरी भूरी सराहना की!*
तेरापंथ प्रोफेशनल्स फोरम के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कोटेचा* ने उपस्थित सभा का स्वागत किया और चेन्नई शाखा के कार्यों की सराहना की एवं समाज से सहयोग की अपेक्षा रखी।
तेरापंथ सभा मंत्री श्री विमल चिप्पड, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के ट्रस्टी श्री एम गौतम बोहरा, श्री रमेश बोहरा एवं श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने अपने विचार व्यक्त किए। अभातेयुप एटीडीसी के राष्ट्रीय प्रभारी, तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने बधाई देते हुए अभातेयुप के जैन संस्कार विधि उपक्रम द्वारा विधी सम्पादित करने के लिए आमंत्रित करने पर धन्यवाद ज्ञापन किया!तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ कमलेश नाहर ने बताया इस क्लीनिक में न्यूनतम दर पर स्वास्थ्य परामर्श एवं 3 दिनों की दवाइयां दी जाएगी, साथ ही इंजेक्शनस, नेबुलाइजेशन, आई वी डीप, मरहम पट्टी, ब्लड शुगर की जांच आदि सुविधाएं भी किफायती दर पर उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम में महिला मंडल चेन्नई की अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा, अणुव्रत समिति चेन्नई के अध्यक्ष श्री सुरेश बोहरा, श्री अशोक लुणावत, पिपली नगर के बोहरा परिवार जन सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म चेन्नई के अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत, राष्ट्रीय सहमंत्री श्री दिनेश धोका, राष्ट्रीय प्रभारी श्री राकेश खटेड के संग डॉ सुरेश संकलेचा, श्री सुधीर आंचलिया, श्री दर्शन छल्लानी, श्री सिद्धांत बोहरा, श्री अनीश चोरडिया आदि सदस्य उत्साह पूर्ण जोश से कार्यक्रम के संपादन एवं आगंतुक मेहमानों की आवभगत में लगे हुए थे।
चेन्नई शाखा द्वारा श्री रमेश जी बोहरा के परिवार का, फर्नीचर प्रदाता श्री बाबूलाल जी महावीर जी राजेश जी बोहरा परिवार का एवं श्री गजेंद्र जी बोहरा का सम्मान किया गया । धन्यवाद ज्ञापन शाखा के मंत्री श्री कमल बोहरा ने दिया।