दिवाकर भवन पर चातुर्मास हेतु विराजित जिनशासन चंद्रिका मालवगौरव श्री प्रियदर्शना जी महाराज साहब तत्व चिंतिका पुज्य श्री कल्पदर्शना जी महाराज साहब चार माह का ऐतिहासिक एवं यशस्वी चातुर्मास संपन्न कर दिनांक 9 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे दिवाकर भवन से विहार कर चल समारोह के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पहाड़िया रोड स्थित श्रीमान कांतिलाल जी खारीवाल के निवास पर पहुंचे। चल समारोह में श्रावक श्राविकाओ ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । पहाड़िया रोड पहुंचने पर चल समारोह धर्म सभा के रूप में तब्दील हुआ वहां पूज्य महासती जी द्वारा जाप संपन्न कराएं एवं धर्म सभा को अपने आशीर्वचन प्रदान किए मंगल पाठ के पश्चात श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा नवकारसी का आयोजन रखा गया! कल प्रातः 9:00 से 10:00 के प्रवचन खारीवाल जी के निवास पर रहेंगे !
चल समारोह में श्रीसंघ अध्यक्ष इंदरमल टुकडिया कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल महामंत्री महावीर छाजेड़ उपाध्यक्ष पवन संघवी, कनकमल चोरडिया, विनोद ओस्तवाल,सुशील मेहता, कमलेश कटारिया कोषाध्यक्ष विजय कोचट्टा, तरुण खारीवाल परामर्शदाता पुखराज कोचट्टा, शांतिलाल डांगी, पारसमल बरडिया, श्रीपाल कोचट्टा, बाबूलाल जी भटेवरा रमेश सिंघल, अनिल पोखरना, जतिन कोचट्टा, मनोज डांगी सौरभ दुग्गड, ऋषभ छाजेड़, पराग कोचट्टा, सुनील मेहता, सुनील टुकड़िया, संजय टुकड़िया, शांतिलाल दुग्गड, सुजानमल ओरा, सुभाष दुकड़िया, अजय चपड़ोद, राजमल भंडारी, नितिन कोलन, अजीत राका, मोहनलाल पोखरना, बसंतीलाल चपडोद, सुधीर कोचट्टा, संजय भंडारी, अशोक नांदेचा के साथ महिला मंडल बहू मंडल बालिका मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं समाजजन विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे! धर्म सभा का संचालन महामंत्री महावीर छाजेड़ ने किया।