चेन्नई. प्रगति परिवार की ओर से अपना 15वां स्थापना दिवस समारोह हाल ही पूंदमल्ली के पास स्थित चोखी ढाणी में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत नवकार महामंत्र एवं प्रार्थना से हुई। संस्था के संस्थापक सुरेश आबड़ ने स्वागत भाषण दिया एवं गत 14 वर्ष के दौरान की गतिविधियों एवं किए गए जनोपयोगी कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने चुने गए नए अध्यक्ष जम्बू कुमार नाबरिया का परिचय दिया।
साथ ही उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पुखराज पारेख, उपाध्यक्ष बसंत रुणीवाल, सहसचिव प्रसन्न जामड़ एवं कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा को मनोनीत किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जम्बूकुमार नाबरिया ने गत वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में बतौर सदस्य कैलाश सिंघवी, विकास रांका, मुकेश गांधी, सुनील परमार, रमेश श्रीश्रीमाल, आनंद शर्मा, भरत शर्मा और सुनिता कोठारी, किरण नाहर को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, मनोरंजन, कौशल विकास व खेलकूद के साथ साथ धार्मिक भ्रमण एवं जनहित के कार्य करना है। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।