संभवनाथ महिला मंडल द्वारा शनिवार को संभवनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक के अवसर पर पुल्लियांतोप के मंदिरजी में दीक्षा कल्याणक महोत्सव रखा गया। पूजा के लाभार्थी चम्पाबाई मोहनलालजी रजावत राठौड़ बने।
वरिष्ठ सलाहकार पुष्पा मेहता,अध्यक्ष ललिता सोनीगरा , विमला तेलिसरा, हर्षा तेलिसरा, सपना मरलेचा, सूरज मेहता,सुनीता राठौड़, ललिता राठौड़,इंद्रा सोलंकी, विनीता परमार,सुनीता खारीवाल इन सभी ने पूजा में भाग लिया।
गायिका सपना मरलेचा ने अपने सुरीले गायन ने सबका मन मोह लिया। शाम को आंगी ,भक्ति का कार्यक्रम भी रखा गया । संभवनाथ पुरुष एवं महिला मंडल द्वारा भक्ति की गई ।