चेन्नई. श्री दक्षिण भारत जैन स्वाध्याय संघ की ओर से संघ अध्यक्ष लाभ चंद खारीवाल, मंत्री कमला मेहता, कोषाध्यक्ष जयन्ती लाल कावडिय़ा ने एस एस जैन संघ स्थानक साहुकारपेट में कार्यकारिणी सभा में निर्णय लिया कि स्वाध्यायियों एवं सभी श्रावक श्राविकाओं के ज्ञानार्जन के लिए पच्चीस बोल एवं प्रतिकमण पर 4 अगस्त परीक्षा ली जाएगी।
जिस क्षेत्रों में 15 परीक्षार्थी परीक्षा लिखने वाले होंगे उन उन क्षेत्रो में सेन्टर खोल दिया जाएगा। संघ सदस्य वहां जाकर परीक्षा लेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पारस मल गादिया, जम्बू नाबरिया, प्रमोद मूथा, ओम काशवा, कंचन लोढ़ा, ललिता, सारदा चोरडिय़ा, प्रीति बाफना, बबिता वैद, संतोष कांकरिया, मैना रांका, इन्द्रा बोहरा, सोहनी बाई आदि ने कार्य करने के लिए उत्साह जताया।
लाभ चन्द खारीवाल ने सबका स्वागत करते हुए परीक्षा एवं पर्यूषण पर्व में स्वाध्यायियों को भेजने की जानकारी दी। स्वाध्याय संघ द्वारा समय समय पर भाषण, संगीत, लेखन, अंतराक्षरी आदि प्रतियोगिताएं ली जाती हैं। कई पाठशालाओं का संचालन भी संघ द्वारा सुचारू रूप से चल रहा है। अंत में कमला मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।