चेन्नई : भगवान महावीर सेवा समिति टी.नगर-चेन्नई द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं समिति के 300 वें कार्यक्रम के तहत कोडम्बाक्कम स्थित केवलचन्द मोहनाबाई डागा डायलिसिस सेंटर में श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सकों के सहयोग से दिनाँक 28 सिंतबर को प्रातः 7.00 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन रखा गया।
इस कैंप में लगभग 300 से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों के आंखों व दांतों की निःशुल्क जांच के साथ करीब 29 निर्धारित टेस्ट भी निःशुल्क किये गए। मेडिकल टीम के साथ चोपड़ा डेंटल केअर नुगम्बाक्कम के चिकित्सकों की सेवाएं भी सराहनीय रही।
समिति द्वारा 51 हज़ार व प्रकाश कोठारी द्वारा एक लाख की राशी भी रिलीफ सोसाइटी को भेंट दी गयी। सेवा समिति की तरफ से श्री जैन रिलीफ सोसाइटी के अशोक मेहता,प्रवीण टाटिया, सागरमल लोढ़ा,अशोक डागा,किशोर जाम्बड़, चिकित्सकों एवं समिति के सभी सदस्यों का बहुमान किया गया।
निःशुल्क शिविर के अतिरिक्त समिति के सदस्यों द्वारा सवेरे 11.30 बजे से बर्किट रोड स्थित माम्बलम जैन स्थानक के बाहर व टी.नगर स्थित चारु वृद्धाश्रम में लगभग 650 से भी ज्यादा लोगों को अन्नदानम तथा मानव सेवा के तहत दवाइयां, राशन एवं स्कॉलरशिप वितरण का आयोजन भी किया गया।
ज्ञातव्य रहे कि सेवा समिति का शुभारंभ 25 वर्ष पूर्व 1995 के माम्बलम-टी .नगर चातुर्मास के दरम्यान श्रमण सूर्य मरूधर केसरी पूज्य गुरुदेव श्री मिश्रीमल जी म.सा की 104 वी जन्म जयंती के शुभ प्रसंग पर हुवा।
तब से लगाकर आज तक समिति के सदस्यों द्वारा लगातार हर माह की अमावस्या को 150 से भी ज्यादा अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों, हॉस्पिटल,कॉर्पोरेशन स्कूलों में अन्नदानं कार्यक्रम,गरीबों को वस्त्र, दवाइयां व नितियापयोगी आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा चुका है।
साथ ही सेवा समिति द्वारा अनेक निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल कैम्प, पोलियो,कृत्रिम पैर,आंखों व दाँतो का कैम्प, सूनामी-बाढ़-तूफान आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राशन-पानी-दवाइयों का वितरण, साधर्मिक सेवा-भक्ति आदि अनेक परोपकारी कार्यों द्वारा लगभग डेढ लाख से भी ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा चूका है।
300 वे कार्यक्रम के मौके पर समिति के संस्थापक डॉ उत्तमचन्द गोठी सहित मोहनलाल चोरडिया कमलचंद वैद पुखराज- देवराज खाबिया, दिलीप-महेंद्र गादिया, सुशील-संजय-गौतम धोका,चेतन-प्रेम पोकरणा, प्रकाश-प्रवीण कोठारी, महावीर- मदन रांका,उदयराज सेठिया,प्रकाश बनवट,गौतम मूथा, राजेश चोपड़ा, नवरतन तालेड़ा,विमल डूंगरवाल,प्रसन्न नाहर,अनिल लोढ़ा, अशोक सकलेचा, मनोज सिफानी,अनोप बेताला व सुरेश कातरेला का सहयोग एवं उपस्थित सराहनीय रही।