लोगों की पुरजोर मांग पर एस एस जैन सभा बठिंना की और से कपड़ा मार्किट सिथत जैन स्थानक मे आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन वीरवार को निःशुल्क जनरल फिजिशियन व चाइल्ड मेडिकल चैकअप कैम्प लगाया गया! सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस कैम्प मे पंजाब कैंसर केयर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डाक्टर जाहिद मंजूर काजी व शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर विवेक गुप्ता जी ने 50 से उपर मरीजों का चेकअप करके उचित परामर्श दिया। जबकि इस कैंप मे जरुरतमंदो को दवाएं भी मुफ्त दी गई!
दोपहर एक बजे तक चले इस कैंप मे ई सी जी, शुगर, और ब्लड चैकअप भी मुफ्त किया गया! सभा के प्रधान महेश जैन व महासचिव उमेश जैन ने डाक्टर टीम और अन्य सहयोगिओ का आभार जताया! जैन सभा की तरफ से डाक्टर एवं उनके साथ आये स्टॉफ के लिए चाय पानी व खाने का इंतजाम किया! आये हुए सभी मरीजों ने जैन सभा व डाक्टर सहबान की इस नेक कार्य के लिए भरपूर प्रशंसा की और बिनती की के ऐसे कैम्प आगे भी लगते रहे ताकि लोग अधिक से अधिक फायदा उठा सके।