चेन्नई. साध्वी जागृतिश्री के सान्निध्य में एस. एस.जैन संघ, कोसापेट द्वारा 29 एवं 30 जून को दो दिवसीय धार्मिक शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का मुख्य विषय है-ऐसे जीएं।
शिविर सुबह 7 बजे से 8.30 तक युवाओं के लिए एवं दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक महिलाओं एवं युवतियों के लिए शिविर का समय निर्धारित किया गया है। संघ अध्यक्ष दीपक सुराणा ने बताया समता युवा संघ, तमिलनाडु एवं एस.जैन संघ, कोसापेट शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि साध्वी जागृतिश्री का इस साल का चातुर्मास समता भवन, कोंडीतोप में संभावित है।