वेलूर. यहां सतुआचारी स्थित एसएस जैन स्थानक में ज्ञानमुनि एवं लोकेशमुनि के सान्निध्य में मंगलवार को मकर संक्राति मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में ज्ञानमुनि ने कहा हर मनुष्य में आत्मविश्वास, दृढ निश्चय, प्रबल इच्छा शक्ति, असीम साहस एवं एकाग्रता का होना ही सफलता की कुंजी है।
श्रद्धा एवं आत्मविश्वास से तो किसी भी प्रवृत्ताकार विघ्नों का सामना किया जा सकता है। जिसने आत्मविश्वास को जीत लिया वह किसी भी कठिन परिस्थिति में घबराता नहीं है। कार्य में सिद्धि अपने सत्व और हिम्मत के बल पर मिलती है।
दुनिया में हर आत्मा शुद्ध और निर्मल होती है लेकिन कर्म बंधन से वह अशुद्ध हो जाती है। धर्मसभा में मंत्री धर्मचंद छोरलिया, विजय कोठारी, राजेश मूथा, अशोक जैन, महेश कुमार भी उपस्थित थे।