चेन्नई. तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वावधान एवं साध्वी जिनप्रभा के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में स्व. दीपक बोथरा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी आजीवन रोलिंग शील्ड प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 13 ज्ञानशालाओं की 15 टीमों ने प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। तीन राउंड के बाद फाइनल राउंड में साहुकारपेट ज्ञानशाला टीम रोलिंग शील्ड विजेता रही। द्वितीय स्थान पर पल्लावरम ज्ञानशाला एवं तीसरे स्थान पर किलपाक ज्ञानशाला की टीम रही। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में जैन तत्व विद्या के आधार पर प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ साध्वी चन्द्रिकाश्री के प्रेरणा पाथेय एवं मंगलपाठ व अध्यक्ष भरत मरलेचा के स्वागत भाषण से हुआ! प्रतियोगिता का संचालन श्री रमेश जी खटेड़ ने किया! प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कमल आच्छा एवं उनकी टीम का योगदान दिया।
विजेता टीमों को प्रतियोगिता के प्रायोजक शान्तिलाल मंजूकवर बोथरा, खेजड़ला -क्रोमपेट, चान्दनी संचेती ने रोलिंग शील्ड एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया! इस अवसर पर तेरापंथ सभा के संगठन मंत्री विनोदजी डागा, महिला मण्डल मंत्री शान्ति दुधोडिय़ा भी उपस्थित थी।