जैन महासंघ के अध्यक्ष सज्जनराजजी मेहता, महामंत्री सूरज धोखा और कमलाजी मेहता ने शुक्रवार को वेलुर स्थित गोल्डन टैम्पिल का भ्रमण किया। यहां उन्होंने ओम नमो नारायण के न्यासी श्री शक्ति अम्मा का आर्शिवाद लिया।
इस अवसर पर सभी ने जैन महासंघ के गतिविधियों और भावी योजनाओं पर चर्चा की।