पुणे। शहर के मशहूर चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं समाजसेवी अशोक पारख एवं उदयोजक पारस बांठिया परिवार के सौजन्य से विगत 15 वर्षों से सुचारू रूप से जारी विभिन्न तीर्थ धाम के दर्शन संघ यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी बेहद धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
संघ यात्रा से जुड़े सुभाष ललवानी ने बताया कि विभिन्न उम्र वर्ग के 50 श्रावक-श्राविकाओं ने इस दल में देश के अनेक तीर्थ स्थलों के भ्रमण में भाग लिया।
तीर्थ स्थलों में धर्म ध्यान एवं वहां के इतिहास से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में जोधपुर निवासी तथा जैन शास्त्रों के ज्ञाता उगमराज डागा द्वारा विधिपूर्वक पूजा पाठ संपन्न कराया गया।
ललवानी ने बताया कि भक्ति भाव से ज्ञान, दर्शन व चारित्र के साथ सुंदर अनुभव से होने वाली यह पांच दिवसीय यात्रा इस वर्ष भद्रावती, कैवल्यधाम व उवसगरम तक की गई।