चेन्नई. श्री जयमल जैन श्रावक संघ चेन्नई (तमिलनाडु) के तत्वावधान में जयधुरंधर मुनि, जयकलश मुनि, जयपुरंदर मुनि का चातुर्मासिक प्रवेश 10 जुलाई को जय वाटिका, मरलेचा गार्डन, वेपेरी में होगा।
एस.एस जैन संघ पुरुषवाक्कम (ताना स्ट्रीट) के अध्यक्ष ललित कांकरिया, मंत्री महेंद्र पुंगलिया, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल झामड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को साहुकारपेट जैन स्थानक में विराजित जयधुरंधर मुनि के समक्ष अपने क्षेत्र से चातुर्मास प्रवेश करने की विनती की जिसे मुनिवृंद ने स्वीकृति प्रदान की।
जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसमल गादिया, महामंत्री विमलचंद सांखला, प्रांतिय अध्यक्ष नरेंद्र मरलेचा, मंत्री गौतमचंद रुणवाल एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुनिवृंद इस मौके पर उपस्थित थे।