चेन्नई : नेरकुन्ड्रम देवी करुमरियाम्मान स्ट्रीट स्थित श्री कुमावत समाज भवन मैं 13सितम्बर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य विशाल भजन संध्या रात्रि 8.30 बजेे विशेष पुजा अर्चना एवं भोग लगाया और गणेश जी की आरती उतारी गई। एक शाम श्री गणेश जी के नाम का आयोजन गणपति ग्रुप एवं समस्त कुमावत समाज नेरकुन्ड्रम द्वारा किया गया।
कुमावत म्यूजिकल ग्रुप के भजन कलाकार सुरेस सोमरवाल, पुखराज सैणचा, ओम जसनगर, और राजु गिरी ने सर्व प्रथम गणेश वन्दना एवं गुरु वंदना से भजनों की शुरुआत कर भक्ता री बेल पधारों म्हारा सांवरा……….
मोरुड़ा रुणीचा में मिठो-मिठो बोलीयो रे ओ तो भक्तों ने दाय गणो आयो रे…………. एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह कर झुमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या प्रोग्राम मध्य रात्रि तक चला,भजन संध्या आयोजन में श्री कुमावत समाज चेन्नई के मुलेकडे ,नेरकुड्रम ,साहुकारपेट ,अम्बातुर ,पौरुर समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बुधाराम मानणिया , देवाराम पिलोदिया , रामदेव गुगाण ,बगदाराम चांदोरा , रायचंद गुगाण, नारायणलाल अड़ाणीया ,हिरालाल पिपाड़ा , जयप्रकाश पिपाड़ा माधुराम पिलोदिया , हिरालाल लारना आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे मंच संचालक समाज के कोषाध्यक्ष रामदेव गुगाण ने किया।