दिनांक 6 अक्टूबर 2024 चेन्नई श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु ने धार्मिक खुली पुस्तक परीक्षा स्वाध्याय भवन, चेन्नई व अनेक केन्द्रों मे आयोजित की |
चेन्नई : श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के तत्वावधान मे श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु के सुसंचालन मे अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद् द्वारा अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड की कक्षा एक से चार तक की पुस्तक की “खुली पुस्तक परीक्षा” स्वाध्याय भवन – साहूकारपेट, स्वाध्याय भवन, किलपाक, पुनमल्ली, तिरुवन्नामले, के एल पी अपार्टमेंट, नंगनल्लूर, ताना स्ट्रीट, वेल्लूर, आवडी, पोलूर मे आयोजित की गई |
परीक्षा के आयोजन मे श्रावक संघ, श्राविका मंडल एवं युवक परिषद तमिलनाडु के पदाधिकारियों एवं अनेक सदस्यों की सेवाओं व प्रयासों के परिणाम स्वरुप तमिलनाडु के नौ केन्द्रों में 220 परीक्षार्थियों ने सम्मिलित होकर परीक्षा के कार्यक्रम को सफल बनाया | श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के सदस्यों ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर सभी केंद्रों पर जाकर परीक्षा का आयोजन करवाया |
युवक परिषद् के उत्साहवर्धन हेतु परीक्षा के समय अजमेर राजस्थान में होने के कारण श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया व मनीषाजी कांकरिया ने परीक्षार्थी के रुप मे श्री जैन रत्न युवक परिषद् के अंतर्गत अजमेर केन्द्र से परीक्षा दी |
तमिलनाडु के अनेक सदस्यों ने जोधपुर मे होने के कारण जोधपुर केन्द्र से परीक्षा दी | परिषद् के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल,संदीपजी बोथरा सहित पदाधिकारियों व सदस्यों ने परीक्षा दी |
तमिलनाडु के विभिन्न केंद्रों मे परीक्षा व प्रोत्साहन पुरस्कार के लाभार्थी आर नरेन्द्रजी वीरेन्द्रजी अभिषेकजी कांकरिया परिवार चेन्नई- भोपालगढ़ रहे |