शक्तिधाम में तीन दिवसीय उत्सव
चेन्नई. श्री राणी सती सत्संग ट्रस्ट के द्वारा निर्मित एमकेबी नगर स्थित श्री शक्ति धाम की 12वीं जयंती महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को कई धार्मिक आयोजन हुए। महोत्सव के तहत सुबह कलश पूजा एवं अभिषेक का आयोजन हुआ। कुंभाभिषेकम समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में प्रवासी शामिल हुए।
मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की रेलमपेल लगी रही। इस दौरान आरती में भी भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। एमकेबी नगर के साथ ही अन्नानगर, वेपेरी, किलपॉक, साहुकारपेट समेत महानगर के विभिन्न इलाकों से प्रवासी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था की गई थी।
दिन भर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्री राणी सती सत्संग ट्रस्ट के तत्वावधान में कई धार्मिक आयोजन नियमित रूप से हो रहे हैं। प्रवासी बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े हुए हैं।
इससे पहले दो दिन तक भी बड़ी संख्या में प्रवासियों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शिरकत की। सविता शर्मा बेंगलूरु ने मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि में महिलाओं के लिए भजनों का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।