बेंगलूरु। यहां के श्री राजराजेश्वरी नगर नागरिक समिति के तत्वावधान में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने सजोड़े कावड़ लेकर रंगमंदिर से कावड़ में जल लेकर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित शिवालय में जल को अर्पित किया।
स्थानीय पार्षद नलिनी मंजू ने प्रथम कावड़िये के रुप में दादीधाम प्रचार समिति के अध्यक्ष शिवकुमार टेकड़ीवाल को ध्वजा दिखाकर रवाना किया। करीब चार किमी की इस कावड़ यात्रा में समिति के साथ उत्तरप्रदेश सेवा मंडल भी सहयोगी संस्था के रुप में शामिल थी।
मंडल के अध्यक्ष एनके गुप्ता, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष ओपी पोद्दार व भोलेनाथ सेवा समिति के फाउंडर चेयरमैन अशोक अग्रवाल, युवा समाजसेवी विवेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों ने शिरकत की। मंडल की ओर से मंदिर परिसर में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।