चेन्नई. पूझल शक्तिवेल नगर स्थित श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के निर्माण के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महा कुम्भाभिषेक महोत्सव मंगलवार को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री जाट समाज तमिलनाडु के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के पहले दिन 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा जूना शिव मंदिर से रवाना होकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक जाएगी। रात्रि 9 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा जिसमें परमानन्द एंड पार्टी बाड़मेर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन 6 फरवरी को सुबह सुबह 6 बजे से पंचकुण्डीय हवन, सुबह 10.30 बजे महाकुम्भाभिषेक, सुबह 11.15 बजे अमर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम होगा।
अमर ध्वजा के सहयोगी लालजी डूंगरी निवासी हीरालाल बेनीवाल परिवार, कलश ईण्डा के सहयोगी कोटड़ा निवासी दुर्गाराम गोदारा परिवार तथा मुख्य यजमान बासनी तरड़ा निवासी सत्ताराम पोटलिया होंगे। शा ी रामचन्द्र एच. दवे सभी धार्मिक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराएंगे। श्री वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल (ट्रस्ट) व श्री जाट नवयुवक मंडल चेन्नई भी कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।
महोत्सव में विभिन्न स्थानों से कई भक्तगण शामिल होंगे। महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।