चेेन्नई. कपिल मुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 7 जुलाई को विरुगम्बाक्कम स्थित पगारिया भवन में होगा। श्री एसएस जैन संघ विरुगम्बाक्कम के मंत्री महावीरचंद पगारिया ने बताया मुनि रविवार सवेरे 8 बजे संघ के तत्वावधान में मीठालाल पगारिया के निवास पर आयोजित मंगलकारी जप अनुष्ठान के बाद जुलुस के रूप में प्रस्थान करेंगे।
चातुर्मासिक प्रवेश यात्रा मुख्य मार्गों से गुजरती हुई चातुर्मास स्थल पगारिया भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद गोलेछा ने बताया कि संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यगण, युवक मंडल, महिला मंडल सभी तैयारी में जुटे हैं।
विरुगम्बाक्कम संघ के इस प्रथम चातुर्मास प्रवेश पर महानगर के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्रावक श्राविकाए हिस्सा लेंगे।