Share This Post

ज्ञान वाणी

एस एस जैन संघ साहुकारपेट का चातुर्मास पूर्णता की ओर अग्रसर

एस एस जैन संघ साहुकारपेट का चातुर्मास पूर्णता की ओर अग्रसर

एस एस जैन संघ में चातुर्मास हेतु विराजित उपप्रवर्तक श्री विनयमुनी जी म. सा.वागीस एवं उपप्रवर्तक गौतम मुनी म. सा. गुणाकार आदि थाणा 5 का चातुर्मास पूर्णता की ओर अग्रसर है । ज्ञातव्य है कि दिनांक 22 जुलाई को साहुकारपेट स्थित सिवंाची भवन से भव्य जुलुस एवं वरघोडे के साथ जैन भवन मे पदार्पण किया था जिसमें चेन्नई शहर के अलावा दुसरे प्रदेशो से अनेक गणमान्य लोग शामिल हुये थे।

एस एस जैन संघ के द्वारा चातुर्मास में समय समय पर गुरूभगवंतो के पावन सानिघ्य में विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्य समपन्न कराये जा रहे है जिसमें मूख्यत: गुरूकमल कन्हैया धर्मसभागार का भव्य उद्वघाटन शामिल है इस धर्मसभागाार के प्रमुख लाभार्थियो में नरेन्द्र कुमार खिवराँज दिनेशकुमार एवं अरविन्द कुमार साकरिया परिवार का येागदान रहा। इसी क्रम मेें जुलाई में चौमासी पूर्णीमा को सामुहीक तेंले तप एवं त्रिदिवसीय अखण्ड शान्ति जाप का आयेाजन किया गया।

आचार्य समा्रट श्री आन्नंदश्रषि जी म. सा. एवं उपाध्याय केवलमुनी म. सा. का जन्म जंयति श्री मिश्रीमल मा. सा. की १128 वी एवं वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचंदजी म. सा. की 14वी जन्म जयति एवं स्वतन्त्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोगो के अलावा चेंन्नई में विराजित सभी संत, साध्वियेां का पदार्पण हुआ।

इन सभी आयेाजनो में समाज के द्वारा गौशाला कबुतरशाला, मानवसेवा, अनाथआश्रम, अस्पताल आदि में करीबन 32 लाख रूपये की दान राशि वितरीत की गई है। अन्य कार्यक्रमो में स्वामी श्री छगनलालजी म. सा. की जन्म जयंति, रक्षा बंधन, स्वर्ण व रजत राखी का ड्रा एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियेागिता का आयेाजन किया गया।

गुरू कमल कन्हैया गुणानुवाद दिवस एवं विनय गुरू दिक्षा स्वर्ण जंयति का भव्य आयेाजन किया गया जिसमें आचार्य श्री तीर्थभद्रसूरीश्वरजी म. सा, आचार्य श्री पूर्णानंदसागरजी म. सा. उपाध्याय श्री प्रवीणश्रिषि जी म. सा, संयमरत्न जी म. सा आदि संतो एवं महासतीजी श्रीकुमुुदलता जी म. सा. श्री मधुस्ििमता जी म. सा. का पावन पदार्पण श्री संघ में हुआ एवं इन सभी के ओजस्वी वाणी सें प्रवचन सुनने का अवसर संघ को प्राप्त हुआ।

लगभग 1000 परिवारो को सधार्मिक सहायता व जीवदया तथा लडडु वितरण किया गया । इस अवसर पर आचार्य श्री शिवमुनीजी म. सा. की ओर से महाश्रमण पद की एवं प्रवर्तक श्री सुकनमलजी म सा की ओर से आगमज्ञाता पद की चादर उपप्रवर्तक श्री विनयमुनीजी म. सा. को भेट की गई।

इस अवसर पर संघ द्वारा कमल कन्हैया विनय गौतम गोसरंक्षण केन्द्र बनाने की घोषणा हुई । चातुर्मास के प्रारम्भ से ही तत्वचितंक श्री सागरमुनिजी म. सा. के राप्रसेणी सूत्र पर व मधुर व्याख्यानी उपप्रवर्तक श्री गौतममुनी म. सा. के चंदन मलयागिरी चरित्र व विविध विषयेो पर सुदंर उद्वबोधन हुये प्रतिदिन प्रार्थना में प्रभावना व लकी ड्रा संघ के द्वारा दिये जा रहे है।

पूज्य प्रवर्तक श्रीपन्नालाल जी म. सा. की जन्म जंयति, सामुहिक क्षमा याचना,पर्युषण महापर्व मेें महावीर जन्मवाचन, आचार्य श्री जयमल मा. सा. आचायश्री आत्माराम जी म. सा., उपाध्याय प्रवीण श्रषि, युवाचार्य महेन्द्रश्रषिजी की जन्म जयंति एवं पुरूषो की भिक्षुदया, उपप्रवर्तक गौतममुनी जी म. सा. के मौन समापन पर पैसढियाँ यन्त्र का सहजोडे जाप,उपाध्याय श्री पुश्करमुनी जी म सा दिवस मेंवाड प्रवर्तक श्री मदन मुनी महराज दीक्षा दिवस, गौतममुनी महाराज का अभिन्ंादन समारोह, फतेहचंदजी म सा की जंयति के अवसर पर सामुहीक नीवी तप की आराधना, उत्तराध्यन सूत्र की आराधना, महाअन्नदान, नववर्ष महामांगलिक लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता, महिलस शिविर एवं धार्मिक प्रतियोगिताऐं, जैन पुसतकालय का उद्वघाटन,भी संघ द्वारा सफलतापूर्वक किया गया आगामी दिनो में 18 नवंबर गणेशीलाल महाराज एवं चौथमल म सा की जन्म जंयति वक्तावरमलजी महराज की पुण्यतिथी मनाने का निर्णय संघ द्वारा किया गया है।

इन सभी आयोजनो को सफल बनाने में संघ अध्यक्ष आनंदमल छल्लाणी, उपाध्यक्ष निर्मल मरलेचा, नरेेन्द्र कोठारी, मंत्री मंगलचंद खारीवाल, गौतमचंद दुगड, पंकज कोठारी, कमल कोठारी,पदम कोठारी, पदम सिंघवी, सुभाष कांकलियाँ संस्कार मंच, महावीर जैन युवती मंडल, जय संस्कार महिला मंडल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar