चेन्नई. मंडल शिरोमणि श्री चन्द्रप्रभु जैन सेवा मंडल, चेन्नई के 65वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर आदि श्रमण श्रमणी परिवार की निश्रा में दक्षिण पावापुरी से 72 जिनालय तड़ा के छ:रि पालित संघ का मुहूर्त श्री जैन आराधना भवन में उल्लासपूर्वक प्रदान किया गया।
जयणा से परिपूर्ण, महिमा मंडित यह पैदल यात्रा संघ 26 फरवरी 2019 को दक्षिण पावापुरी जिनालय एयरपोर्ट मंदिर से प्रारम्भ होकर 7 मार्च 2019 को 72 जिनालय श्री प्रवीणभाई मफतलाल मेहता तीर्थधाम परिसर में प्रवेश करेगा, जिसकी संघ माला 8 मार्च 2019 को विशाल महोत्सव पूर्वक होगी।
कालंद्री निवासी संघवी पुखराज अभयचंद राठौड़ एवं संघवी जडावीबाई भलेचंद राठौड़ परिवार ने गुरुदेव से मुहूर्त ग्रहण किया। समारोह का संचालन संघवी मनोज राठौड़ ने किया।