ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट का 20 वा छात्रवृति वितरण समारोह चेन्नै मैं दिनांक 25/5/25 को भवनस स्कूल ऑडिटोरियम किलपौक मैं रखा गया! हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शाकाहारी स्कूल विद्यार्थियों को छात्रवृति दी गईं।
सर्व प्रथम अध्यक्ष श्री अजीतकुमार गोठी ने सभी दान दाताओं को धन्यवाद देते हुए उन सभी का स्वागत अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। अपने जन्म दिवस पर सभींका आशीर्वाद मांगा और अपनी और से अर्थ की घोषणा भी की ।उन्होंने सभी अभिभावको को ट्रस्ट को सेवा का अवसर दिया इसलिए धन्यवाद दिया।
चेयरमैन श्री फूल चंद जी नाहर ने बताया की छात्रवृति कि प्रक्रिया अप्रैल माह से शुरू होती है और एक टीम जिसमें सभी ब्यावर एसोसिएशन एवं ब्यावर यूथ के सदस्य भाग लेते है और अपना सहयोग देते है उनके अथक प्रयासों से यह कार्य हो रहा है उनका आभार किया। संस्था की प्रक्रिया पुर्ण कर इस वर्ष भी करीब 550 से 600 शाकाहार बच्चों को करीब 20 लाख की छात्रवृत्ति दी जा रही है। सभी चेक स्कूल के नाम से विद्यार्थियों को स्कूल पत्र के साथ दिए जा रहे है! ऐसी जानकारी सहचेयरमैन महावीर पारख ने बताया !
विद्या के मूल्य को जीवन में कैसे उतरना और उसकी महत्वता कितनी है जिससे जीवन पथ पर अग्रसर हो सकते है यह सब वाक्य समारोह के मुख्य अतिथि श्री मोहन जी गोयनका ने कहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भी प्रसंशा की, विशिष्ट अतिथि श्री हरीश जी कवाड़ ने अभिभावकों को विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर जीवन में एक लक्ष्य हासिल करने हेतु अपनी बात रखी, श्री पारसमलसा सुराना ने सभी विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए बेस्ट को बैटर बनाने हेतु जोर दिया और अपनी सोच को अधिक विकसित करने हेतु आवाहन किया !
श्री सुनील खेतपालिया ,श्री दीप चंद जी लूनीया (पपुसा), श्री प्रवीण जी टाटिया, श्री गौतम चंद कांकरिया ,श्री सुशील जैन, श्री मीना महेंद्र दद्दा के अलावा ब्यावर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद रांका, श्री पुखराज गुलेचा, श्री रिखब चंद बोहरा, श्री प्रेम चंद बोकडिया, श्री मोतीलाल नाहटा, श्री एम जी बोहरा, संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश लुनावत, श्री गौतम बोहरा, पूर्व सचिव अजय नाहर, अभय लोढ़ा, सुनील रांका कोषाध्यक्ष अनिल बोकड़िया, BYA अध्यक्ष सुमित बिड़कचिया, सचिव प्रशांत जैन, श्री महावीर सिंघवी, नीलम लोढा, सुभाष चंद नाहर, ज्ञानचंद डोशी, शैलेश मोदी, रवी सोगानी, महावीर भंडारी, श्री गौतम गोठी, आकाश जैन, राजश्री गोठी, अरिहंत गोठी, सौरभ संचेती, ब्यावर और BYA के साथी सदस्य कमलेश कोठारी, सुरेश कांकरिया, मरीना बीच के सदस्यगण एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चैक वितरण कराया गयाl
विशेष रूप से ज्ञान सूर्य, ज्ञान स्तंभ, ज्ञान पूंज, ज्ञान ज्योति के दान दाताओं का सचिव श्री राजेश बोहरा ने धन्यवाद दिया, श्री अजय नाहर ने संचालन किया और सभी को राष्ट्रगान पश्चात छाछ और मिठाई वितरित की गई। प्रकाश चंद प्रवीण जी ललवानी परिवार द्वारा 5 लैपटॉप और टैब भी दिए गए