अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी कुमुदलता व अन्य साध्वीवृन्द के सान्निध्य में मन की शांति, जीवन में सुख, संघ परिवार व समाज के संकट निवारण के उद्देश्य से गुरुवार को 20वें तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का अनुष्ठान किया गया।
चेन्नई के अलावा बाहरी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में भाग लिया। अनुष्ठान के सहयोगी परिवारों का सम्मान किया गया। इसके बाद सुनील जिनेश टाटिया के 11 उपवासों के पच्चखाण हुए।
इससे पूर्व गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति युवा संघ, महिला मंडल सेवा संघ द्वारा चौकी स्थापना की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को पदमावती के एकासन किए जाएंगे जबकि शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है।
रविवार को उपप्रवर्तक विनयमुनि के सान्निध्य में मरुधर केसरी मिश्रीमल व व शेरे राजस्थान रूपचंद की जन्म जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई जाएगी।