चेन्नई. आचार्य तीर्थभद्र सूरीश्वर की निश्रा में महानगर में पहली बार एक साथ 10-10 दीक्षा ग्रहण का विराट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें करीब 10000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।
10 दीक्षा के साथ आगामी 1 फरवरी को गुरु भगवंत की गणी-पन्यास पदवी भी होगी एवं 8 फरवरी को किलपॉक में मुनि सुब्र्रत स्वामी की अंजनशलाका प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 26 जनवरी से 9 फरवरी तक अर्धमासिक (यानी 15 दिवसीय) महामहोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी के लिए चेन्नई सकल जैन संघ के ट्रस्टियों की विशेष सभा आचार्य के सान्निध्य में किलपॉक जैन भवन में रखी गई जिसमें संघ के सचिव नरेन्द्र श्रीश्रीमाल ने स्वागत भाषण में समितियों के गठन, योजनाओं समेत महोत्सव की व्यवस्था समितियों के बारे में जानकारी दी।
आचार्य ने प्रवचन में दीक्षार्थियों का परिचय दिया एवं कहा कि सामूहिक दीक्षा प्रसंग से हजारों व्यक्तियों के दिल में चारित्र का बीजारोपण होता है। उन्होंने संघवी रमेश मूथा को चेन्नई सकल संघ द्वारा आयोजित अर्धमासिक महामहोत्सव का संयोजक नियुक्त कर आशीर्वाद दिया।
संघ के चेयरमैन शंकरलाल शाह ने संघवी रमेश मूथा का तिलक, माला द्वारा एवं संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र साकरिया ने श्रीफल अर्पण कर शाल द्वारा अभिनन्दन किया।
इस मौके पर मूथा ने सभी संघों से जुडऩे की विनती की एवं इस पुण्यानुबंधी पुण्य के ऐतिहासिक प्रसंग का संयोजक बनाने पर आभार जताया।