Share This Post

ज्ञान वाणी

स्वच्छता हम सबके लिए बहुत जरूरी: मुनि संयमरत्न विजय

स्वच्छता हम सबके लिए बहुत जरूरी: मुनि संयमरत्न विजय

चेन्नई. स्वच्छता हम सबके तन व मन की खुशी के लिए लिए बहुत जरूरी है। स्वच्छता से जीने वाला सभी जगह आदर पाता है। स्वच्छता अनैच्छिक नहीं अपितु स्वेच्छिक कार्य है जिसे हम सबको मिलकर करना चाहिए। धीर-वीर-गंभीर, साहसी, निर्भीक बनकर स्वच्छता की शुरुआत यदि हम खुद से करें, तो घर,समाज, नगर, उद्यान, शहर, राज्य, राष्ट्र स्वत: ही स्वच्छ व सुंदर बन सकता है।

साहुकारपेट स्थित राजेंद्र भवन में विराजित मुनि संयमरत्न विजय व भुवनरत्न विजय के सान्निध्य में एस.जे.टी. सुराणा जैन विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली निकाली गई। इससे पूर्व मुनि संयमरत्न ने बच्चों को ‘स्वच्छता’ का गीत सुनाकर कहा स्वस्थता हर घर में जगाएं और स्वच्छता अपनाएं, स्वच्छ रहे जहां देश हमारा, स्वस्थता बढ़ती जाए। सूरज को स्नान कराना है, धरती को भी नहलाना है, जो मन से निकले उमड़-घुमड़, उस नदी को आज बहाना है, स्वच्छता की ज्योत जगाना है। जहां स्वच्छता रहती है, वहीं स्वस्थता व स्वर्ग का निवास रहता है। जहां अस्वच्छता है, वहीं पर नरक का निवास है।

सर्वधर्म में पूजा करने से पूर्व जैसे तन, मन व स्थान को शुद्ध किया जाता है, वैसे ही हमें बाहर की स्वच्छता के साथ भीतरी शुद्धता को भी अपनाना चाहिए। हमें स्वर्ग की अपेक्षा न रखते हुए स्वच्छता को अपनाकर मातृभूमि को ही स्वर्ग बनाना चाहिए। मुनि ने कहा पटाखे फोडऩे से हमें आठ प्रकार का पाप लगता है-लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का अपमान होता है। कागज जलने से ज्ञान का अनादर होता है। जीवों के अंग आदि जल जाते हैं। जीव भयभीत होकर मर जाते हैं। पटाखे फोडक़र आनंद लेकर हम दु:ख को आमंत्रण देते हैं। जीवों की अकाल मृत्यु होने से हम भी अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। अग्नि में जीव जलने से हमारा अपयश, अनादर बढ़ता है, मान-सम्मान घटने लगता है।

पटाखे फोडऩे से नींद, पढ़ाई व शांति में विघ्न होने पर हमारे द्वारा किए जाने वाले कार्यों में भी विघ्न-बाधा आती रहती है। प्रदूषण फैलने से बीमारियां आती हंै। इस प्रकार से होने वाले अपराधों को जानकर समस्त विद्यार्थियों ने फटाखे नहीं फोडऩे का संकल्प लिया। साथ ही असहायों की सहायता करने की सीख भी ली। इस दौरान विधायक शेखर बाबू ने मुनिगण से आशीर्वाद लिया। रविवार 14 अक्टूबर को राजेन्द्र भवन में शिविर सवेरे 9.30 बजे से ‘सपनों के चक्कर में जीना भूल गए विषयक युवा क्रांति कार्यक्रम होगा।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar