चेन्नई. न्यू वाशरमेनपेट स्थित जैन स्थानक में विराजित साध्वी साक्षी ज्योति ने कहा कि शुभ को रिसीव करना सीखें और शुभ को रिसीव करना आ गया तो जीवन में कई परेशानियों से हमारा बचाव हो जाता है। हम अपने जीवन में शुभ को तो कम ग्रहण करते हैं, अशुभ को ग्रहण करते ही रहते हैं।
अशुभ को ग्रहण करते-करते हमारा जीवन भी अशुभ हो जाता है। आसपास से हम शुभ को लेना सीख लें तो अशुभ की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाएगा और जीवन में बहुत बड़ा बदलाव प्रारंभ हो जाता है। कई बार गलत को रिसीव भी जल्दी करते हैं और फॉरवर्ड भी जल्दी करते हैं।
ये हमारी आदत है। अच्छी बातों का प्रचार प्रसार कम करते हैं और गलत बातों का प्रसार तुरंत कर देते हैं। हमारे अंदर कितनी निगेटिव एनर्जी भर जाएगी। वो एनर्जी हमें परेशान करती है। इसलिए शुभ को ग्रहण करो तो हमारा जीवन सुंदर और आनंदमय बनता है।