चेन्नई. एस.एस.जैन साहुकारपेट संघ के तत्वावधान में संस्कार मंच द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में चार घंटे के समय में 125 यूनिट रक्त जमा कर ब्लडबैंक को भेजा गया।
संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी उमराव बाई जवरीलाल आनंदमल छल्लाणी रहे। अध्यक्ष पंकज कोठारी, दीपचंद लूनिया, सजनराज मेहता, लाभजी खारीवाल, मंगल खारीवाल, महावीर बोहरा, जयप्रकाश लालवानी और राखी गोलेछा इस अवसर पर उपस्थित थे।
संयोजक प्रवीण नाहर, सहसंयोजक राहुल कोठारी और विशाल खाबिया ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।