आज विजयनगर स्थानक भवन में वीराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा के सानिध्य में स्थानक वासी सम्प्रदाय के 32 आगमों को ससम्मान लाभार्थी परिवार शान्तिलाल, राजेन्द्र कुमार आँचलिया के निवास स्थान से 32 सहजोड़ो के साथ श्रावक श्राविकाओं के भव्य जुलूस के साथ विजयनगर लाकर विराजमान किये गए। साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी से मांगलिक लेकर लाभार्थी परिवार एवं संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कोठरी तथा मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने भव्य जुलूस को जैन ध्वज फहराकर शुभ मुहूर्त में रवाना किया। कांग्रेस पार्टी के MLA श्री कृष्णप्पा जी ने आगमों व महासतीजी के। दर्शन कर मांगलिक लिया तथा जैन धर्म एवं सिद्धान्तो की भूरी भूरी प्रशंसा की। वंही जैन कान्फ्रेंस की प्रांतीय महिला शाखा की प्रमुख मार्गदर्शिका सूरजबाई कोठारी एव मंत्री पुष्पा बाई बोहरा के साथ कई सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराकर संघ का गौरव बढ़ाया।
साध्वी प्रेक्षाश्री जी म सा ने आगमों के बारे में विस्तृत से विवेचन करते हुए इनके महत्व को समझाया।
संघ के मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने बताया कि जैनधर्म के बत्तीसों आगमों को विजयनगर स्थानक भवन में इस तरह पहली बार स्थापित किया गया। इससे सभी जैन धर्मावलंबियों को अपने आगमों एव धर्म के बारे में बहुत जानकारी उपलब्ध होगी तथा इनको स्थानक भवन में बहुत सुव्यवस्थित विराजमान किया जाएगा, जिससे कोई भी इनका दर्शन कर सकेंगे तथा साधु साध्वीजी की आज्ञा से इनका स्वाध्याय भी कर सकेंगे। संघ की कार्यकारिणी सदस्यो ने लाभार्थी परिवार का साल माला व परिवार की महिलाओं का चुंदड़ी से सम्मान किया। युवा संघ के सदस्यों ने प्रोशेषन की बहुत उत्तम व्यवस्था संभाली।