चेन्नई. साध्वी धर्मप्रभा व स्नेहप्रभा का चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को वेलचेरी जैन स्थानक में होगा। इस मौके पर साध्वीवृंद सवेरे साढ़े आठ बजे तरमणि में कट्टबोमन स्ट्रीट स्थित सुरेशकुमार संजयकुमार बरडिया के निवास से प्रस्थान कर वेलचेरी में दंडीश्वरम नगर की दूसरी मेन रोड स्थित एसएस जैन स्थानक में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगी।
संघ अध्यक्ष पूरणचंद कोठारी, उपाध्यक्ष धर्मीचंद कोठारी, मंत्री ज्ञानचंद कोठारी, कोषाध्यक्ष महावीरचंद खाबिया, सहमंत्री उत्तमचंद कोटडिय़ा व सुरेशचंद बरडिया तैयारियों में जुटे हैं।