आज विजयनगर स्थानक भवन में नवरात्रा के 9वें दिन समोवसरण की आकृति में नवकार महामंत्र के पंचरंगो के वस्त्रों में नवकार मंत्र का जाप किया गया। साध्वी मंडल दीक्षिताश्री जी एवं प्रेक्षाश्री जी के सानिध्य में 9 दिनों तक भिन्न भिन्न आकृतियों में बैठकर जाप अनुष्ठान किये गए। साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी के नवरात्रा के प्रथम दिन से ही मौन अदृश्य बिना जल ग्रहण किये तप जप की साधना गतिमान है। जिसकी पूर्णावती कल प्रवचन के तत्पश्चात 10.31 बजे मंगलकारी महामांगलिक द्ववारा होगी।
आज दीक्षिताश्री जी म सा के 40वें जन्मदिन पर संघ के समस्त सदस्यों द्ववारा हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनके संयमीजीवन में जिनशासन की सेवा करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मंगलमय कामनाएँ की गयी एवं बधाईयां दी गयी। प्रेरनाश्रीजी ने मंगल गीत गाया तो, युवा मंडल व बहु मंडल ने सामूहिक गीत के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
संघ के मंत्री कन्हैयालाल सुराणा ने बाहर से पधारे हुए मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आगामी कार्यक्रमों।की जानकारी प्रदान की तथा कल आयोजित महामांगलिक में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारने का निवेदन किया।